menu-icon
India Daily

Pakistani Actress Dies: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन, 2 हफ्ते बाद अपार्टमेंट में मिली सड़ी हुई लाश

Pakistani Actress Humaira Asghar Dies: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी फेज-VI के इत्तेहाद कमर्शियल इलाके में उनके किराए के अपार्टमेंट में उनका शव बरामद हुआ.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pakistani Actress Humaira Asghar Dies
Courtesy: Social Media

Pakistani Actress Humaira Asghar Dies: पाकिस्तानी सिनेमा और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी फेज-VI के इत्तेहाद कमर्शियल इलाके में उनके किराए के अपार्टमेंट में उनका शव बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, हुमैरा की मौत लगभग दो हफ्ते पहले हुई थी, और उनका शव सड़ने की स्थिति में था. इस घटना ने मनोरंजन जगत और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है.

दक्षिण पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) सैयद असद रजा ने बताया, 'शव कई दिन पुराना था.' गिजरी पुलिस स्थानीय अदालत के आदेश पर अपार्टमेंट खाली कराने पहुंची थी, क्योंकि मकान मालिक ने किराया न चुकाने के कारण बेदखली की मांग की थी. दरवाजे पर बार-बार दस्तक देने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर पुलिस ने ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया. वहां हुमैरा का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला. 'शव पूरी तरह सड़ चुका था,' पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद ने पुष्टि की. शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम से मौत का सटीक कारण पता लगाया जाएगा.

कैसे हुई हुमैरा असगर की मौत

प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, क्योंकि अपार्टमेंट अंदर से बंद था और बालकनी के दरवाजे भी सुरक्षित थे. डीआईजी रजा ने कहा, 'फिलहाल इसे प्राकृतिक मौत माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा.' क्राइम सीन यूनिट ने फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं, और पुलिस हुमैरा के मोबाइल रिकॉर्ड के जरिए उनके रिश्तेदारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मकान मालिक के अनुसार, हुमैरा 2018 से इस अपार्टमेंट में अकेले रह रही थीं और 2024 से किराया देना बंद कर दिया था.

कौन थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर

हुमैरा असगर ने एआरवाई के रियलिटी शो 'तमाशा घर' में अपना नाम कमाया था, जो बिग ब्रदर और बिग बॉस जैसे शो से प्रेरित है. उन्होंने 2015 की फिल्म 'जलेबी' में भी अभिनय किया था. इंस्टाग्राम पर उनके 713,000 से अधिक फॉलोअर्स थे, जहां वे अपनी फैशन, फिटनेस और कला से जुड़ी पोस्ट साझा करती थीं. हुमैरा ने खुद को थिएटर और टेलीविजन एक्ट्रेस, मॉडल, चित्रकार और मूर्तिकार के रूप में परिभाषित किया था. 2023 में उन्हें 'बेस्ट इमर्जिंग टैलेंट एंड राइजिंग स्टार' श्रेणी में नेशनल वुमन लीडरशिप अवार्ड मिला था. उन्होंने इस उपलब्धि पर लिखा, 'यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है, न केवल एक कलाकार के रूप में, बल्कि यह दर्शाता है कि महिलाएं सही अवसरों के साथ क्या हासिल कर सकती हैं.'