menu-icon
India Daily

West Bengal Murder: प्रेमी संग रिश्ता निभाने के लिए पत्नी ने करवाया अपने पति का कत्ल, मर्डर की प्लानिंग ने उड़ा दिए होश

West Bengal Murder: पश्चिम बंगाल के हुगली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोप है कि नशे में धुत पति का गला दबाकर हत्या की गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
West Bengal Murder
Courtesy: social media

West Bengal Murder: पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर डाली. आरोप है कि महिला ने पहले पति को शराब के अड्डे में ले जाकर खूब शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में अपने प्रेमी से गला दबवाकर उसकी जान ले ली. हत्या के बाद शव को हुगली के गोघाट इलाके के राजग्राम जंगल में फेंक दिया गया. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद भी महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी.

वह रोजाना थाने जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में पूछताछ करती रही ताकि उस पर शक न हो. इस कांड की भनक जब उसकी नाबालिग बेटी को लगी, तो मां ने उसे चुप रहने की धमकी दी. बेटी को जान से मारने तक की चेतावनी दी गई ताकि वह किसी को कुछ न बता सके. इधर महिला पति के मारे जाने के बाद मजे से प्रेमी के साथ समय बिताती रही और सामाजिक तौर पर पति की तलाश का नाटक करती रही.

महिला और प्रेमी गिरफ्तार

आरामबाग के एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस को गोघाट के जंगल से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था. जांच में पाया गया कि शव बरुण दास नामक युवक का है, जो बीते दिनों से लापता बताया जा रहा था. संदेह के आधार पर जब पत्नी मीता दास से गहन पूछताछ की गई, तो हत्या की परतें एक-एक कर खुलती चली गईं.

प्रेमी तापस दास के साथ रची थी हत्या की साजिश

पूछताछ में सामने आया कि मीता अपने प्रेमी तापस दास के साथ लंबे समय से रिश्ते में थी और पति को रास्ते से हटाना चाहती थी. दोनों ने मिलकर पूरी योजना बनाई और शराब की आड़ में हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.