menu-icon
India Daily

Varodra Bridge Collapse: वडोदरा ब्रिज हादसा, पदरा-मुजपुर में महिसागर नदी पर पुल टूटा, 10 की मौत-10 घायल

Varodra Bridge Collapse: वड़ोदरा में गभीरा पुल का एक हिस्सा बुधवार सुबह ढह गया, जिसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए. यह घटना पादरा-मुजपुर खंड पर हुई, जो मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Varodra Bridge Collapse
Courtesy: social media

Varodra Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा ज़िले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब पदरा-मुजपुर मार्ग पर स्थित गम्भीरा पुल का एक हिस्सा अचानक टूट गया. यह पुल महिसागर नदी के ऊपर बना हुआ था और इस पर से गुजर रहे तीन वाहन (एक ट्रक, एक वैन और एक कार) पानी में गिर गए. हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यह पुल मध्य गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है. पुल के टूटने से न केवल यातायात पर असर पड़ा, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर राहत कार्य में मदद की और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह आशंका जताई जा रही है कि हालिया भारी बारिश के कारण पुल की नींव कमजोर हो गई होगी. फिलहाल, पुल के बाकी हिस्से की भी जांच की जा रही है.

दमकल विभाग और NDRF ने संभाली कमान

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए. दमकल अधिकारी ने बताया, 'यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे तीन वाहन सीधे नदी में जा गिरे. अब तक 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत कार्य जारी है.' हादसे के समय मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की सजगता और तत्परता ने कई लोगों की जान बचाई. स्थानीय लोगों की मदद से राहत टीम को समय रहते घायलों तक पहुंचने में सफलता मिली.

प्रशासन सतर्क, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था शुरू

वडोदरा जिला प्रशासन ने मौके पर ही एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है ताकि यातायात बाधित न हो. साथ ही, हादसे के कारणों की जांच के लिए तकनीकी टीम गठित कर दी गई है.