Varodra Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा ज़िले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब पदरा-मुजपुर मार्ग पर स्थित गम्भीरा पुल का एक हिस्सा अचानक टूट गया. यह पुल महिसागर नदी के ऊपर बना हुआ था और इस पर से गुजर रहे तीन वाहन (एक ट्रक, एक वैन और एक कार) पानी में गिर गए. हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह पुल मध्य गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है. पुल के टूटने से न केवल यातायात पर असर पड़ा, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर राहत कार्य में मदद की और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह आशंका जताई जा रही है कि हालिया भारी बारिश के कारण पुल की नींव कमजोर हो गई होगी. फिलहाल, पुल के बाकी हिस्से की भी जांच की जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए. दमकल अधिकारी ने बताया, 'यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे तीन वाहन सीधे नदी में जा गिरे. अब तक 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत कार्य जारी है.' हादसे के समय मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की सजगता और तत्परता ने कई लोगों की जान बचाई. स्थानीय लोगों की मदद से राहत टीम को समय रहते घायलों तक पहुंचने में सफलता मिली.
#WATCH | Vadodara (Gujarat) bridge collapse | Medical Officer Rahul Singh says, "A total of 5 patients came here and they have been referred. So far, we have received 10 bodies here..." pic.twitter.com/ysOG5GmgHC
— ANI (@ANI) July 9, 2025
#WATCH | वडोदरा, गुजरात: वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में ढह गया, स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/zgslAT7VTn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
वडोदरा जिला प्रशासन ने मौके पर ही एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है ताकि यातायात बाधित न हो. साथ ही, हादसे के कारणों की जांच के लिए तकनीकी टीम गठित कर दी गई है.