menu-icon
India Daily

New Ott Releases: इस हफ्ते मिलेगी मनोरंजन की महा डोज, 'सैयारा', 'कुली' से लेकर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' तक देखिए ये फिल्‍में और वेब सीरीज

OTT प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते मनोरंजन का तड़का लगाने को तैयार हैं. बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और वेब सीरीज के शौकीनों के लिए 9 शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इनमें रजनीकांत की धमाकेदार 'कुली', ब्लॉकबस्टर 'सैयारा', तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की 'डू यू वाना पार्टनर' से लेकर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' तक शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
New Ott Releases
Courtesy: social media

New Ott Releases: OTT प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते मनोरंजन का तड़का लगाने को तैयार हैं. बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और वेब सीरीज के शौकीनों के लिए 9 शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इनमें रजनीकांत की धमाकेदार 'कुली', ब्लॉकबस्टर 'सैयारा', तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की 'डू यू वाना पार्टनर' से लेकर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' तक शामिल हैं. आइए जानते हैं इन रिलीज के बारे में...

1. सैयारा: यह फिल्म एक इमोशनल और रोमांचक कहानी है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करती है. सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर 'सैयारा' पहले ही चर्चा में है और इसे बड़े पर्दे पर सराहना मिल चुकी है. अब यह OTT पर धमाल मचाने को तैयार है.

2. कुली: सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' एक्शन और स्टाइल का तड़का लेकर आ रही है. इस फिल्म में रजनीकांत का दमदार अंदाज और कहानी का अनोखा ट्विस्ट फैंस को जरूर पसंद आएगा. साउथ सिनेमा के दीवानों के लिए यह एक ट्रीट है.

3. डू यू वाना पार्टनर: तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की यह वेब सीरीज दो दोस्तों की मजेदार और इमोशनल जर्नी को दिखाती है. कॉमेडी, ड्रामा और दोस्ती के रंगों से सजी यह सीरीज युवा दर्शकों को खूब लुभाएगी.

4. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड: यह सीरीज बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे की अनकही कहानियों को दिखाती है. सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर यह शो इंडस्ट्री के कुछ अनछुए पहलुओं को सामने लाएगा.

इनके अलावा भी 5 और फिल्में व सीरीज इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं, जिनमें अलग-अलग जॉनर जैसे रोमांस, थ्रिलर और कॉमेडी शामिल हैं. ये सभी रिलीज नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी. यह हफ्ता मनोरंजन के लिए परफेक्ट है, तो अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हो जाइए.