फिल्म इंडस्ट्री से कहां रातों रात गायब हो गए ये सितारें
Babli Rautela
2025/09/10 16:05:45 IST
आयशा टाकिया
'टॉर्जन' और 'वॉन्टेड' जैसी हिट फिल्मों से चर्चा बटोरने वाली आयशा टाकिया ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब अपना बिजनेस संभाल रही हैं.
Credit: Pinterestअनु अग्रवाल
'आशिकी' की सनसनी अनु अग्रवाल ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन एक गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अब योग और अध्यात्म में रम चुकी हैं.
Credit: Pinterestजायरा वसीम
'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' से रातोंरात स्टार बनीं जायरा वसीम ने धार्मिक कारणों का हवाला देकर कम उम्र में ही अभिनय छोड़ दिया और अब लाइमलाइट से दूर हैं.
Credit: Pinterestसना खान
'बिग बॉस 6' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में नजर आईं सना खान ने धार्मिक विश्वासों के चलते 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अब सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं.
Credit: Pinterestजैस्मिन धुन्ना
1988 की हॉरर फिल्म 'वीराना' से रातोंरात फेमस हुईं जैस्मिन धुन्ना ने इसके बाद कोई फिल्म साइन नहीं की और रहस्यमयी तरीके से इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
Credit: Pinterestकुनिका सदानंद
'बिग बॉस 19' में दिख रही कुनिका सदानंद ने 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन लॉ की पढ़ाई और सामाजिक कार्यों के लिए उन्होंने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया.
Credit: Pinterestमयूरी कांगो
'पापा कहते हैं' से डेब्यू करने वाली मयूरी कांगो ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, लेकिन बाद में पढ़ाई पूरी कर वे कॉर्पोरेट सेक्टर में चली गईं.
Credit: Social Mediaनम्रता शिरोडकर
'वास्तव' और 'पुकार' जैसी फिल्मों में नजर आईं नम्रता शिरोडकर ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी के बाद अभिनय छोड़ दिया और अब अपने परिवार पर फोकस करती हैं.
Credit: Social Media