menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3 Trailer X Review: 'पूरा पैसा वसूल', 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देख यूजर्स के कमेंट्स की आई बाढ़, जानें क्या बोली पब्लिक?

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस कोर्ट रूम ड्रामा-कॉमेडी में दोनों अभिनेताओं की टक्कर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ट्रेलर को कानपुर और मेरठ में एक खास इवेंट में लॉन्च किया गया, जहां अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला मौजूद थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3 Trailer X Review
Courtesy: social media

Jolly LLB 3 Trailer X Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस कोर्ट रूम ड्रामा-कॉमेडी में दोनों अभिनेताओं की टक्कर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ट्रेलर को कानपुर और मेरठ में एक खास इवेंट में लॉन्च किया गया, जहां अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला मौजूद थे. दर्शकों ने इसे 'इमोशनल', 'कॉमेडी से भरपूर' और 'ब्लॉकबस्टर' करार दिया है.

ट्रेलर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने पुराने किरदारों- जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के रूप में नजर आ रहे हैं. दोनों वकीलों की कोर्ट में भिड़ंत और मजेदार तकरार दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाली है. सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज त्रिपाठी के किरदार में हैं, जो दोनों जॉली की नोंकझोंक से परेशान नजर आते हैं. ट्रेलर में ह्यूमर के साथ-साथ किसानों से जुड़ा एक गंभीर सामाजिक मुद्दा भी दिखाया गया है, जो फिल्म को और प्रभावशाली बनाता है.

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देख यूजर्स के कमेंट्स की आई बाढ़

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय और अरशद की जोड़ी ने फिर से कमाल कर दिया. #JollyLLB3 का ट्रेलर इमोशन और कॉमेडी का शानदार मिश्रण है. सौरभ शुक्ला का जज वाला किरदार तो हर बार की तरह लाजवाब है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह कोर्ट रूम कम, कॉमेडी रूम ज्यादा लग रहा है. दोनों जॉली की टक्कर ब्लॉकबस्टर होने वाली है.' हालांकि कुछ यूजर्स ने ट्रेलर को प्रेडिक्टेबल बताया, लेकिन ज्यादातर ने इसे 'पैसा वसूल' करार दिया.

फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इस बार भी हंसी और सामाजिक संदेश का शानदार तालमेल बनाया है. 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस का कहना है कि यह फिल्म फ्रेंचाइजी की विरासत को और ऊंचा ले जाएगी.