131 करोड़ का बंगला, महंगी गाड़ियां, 70 की उम्र में इतने अमीर हैं कमल हासन
Antima Pal
2025/05/30 15:49:48 IST
चाइल्ड एक्टर के तौर पर की करियर की शुरुआत
कमल हासन ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: Social Mediaएक्टिंग और टैलेंट से फैंस के दिलों में बनाई जगह
वह सालों से अपनी एक्टिंग और टैलेंट से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
Credit: Social Media एक फिल्म से करते हैं इतने करोड़ चार्ज
कमल हासन एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Credit: Social Mediaइंडस्ट्री में कमाया खूब फेम
एक्टर ने खूब नेम-फेम कमाया है.
Credit: Social Media131 करोड़ के बंगले में रहते हैं एक्टर
कमल हासन का चेन्नई में एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 131 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है.
Credit: Social Media दो लग्जरी फ्लैट्स के भी हैं मालिक
इसके अलावा उनके पास चेन्नई में दो लग्जरी फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 19.5 करोड़ रुपये है.
Credit: Social Mediaआलीशान प्रॉपर्टी के हैं मालिक
भारत के अलावा कमल हासन ने लंदन में भी एक आलीशान प्रॉपर्टी में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जहां वे अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं.
Credit: Social Media एक्टर जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
कमल हासन की गाड़ियों का कलेक्शन भी उनकी रईसी की कहानी बयां करता है.
Credit: Social Media