menu-icon
India Daily

ये टॉप 5 फिल्में Netflix पर हो रही हैं ट्रेंड, आप भी करें एन्जॉय

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ा है. खासकर वीकेंड के दौरान, जब लोग अपने घरों में आराम से बैठकर फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद लेते हैं. सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होने के करीब 50 दिन बाद वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाती हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
netflix
Courtesy: x

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ा है. खासकर वीकेंड के दौरान, जब लोग अपने घरों में आराम से बैठकर फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद लेते हैं. सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होने के करीब 50 दिन बाद वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाती हैं, जिससे दर्शकों के पास घर बैठे नए कंटेंट का मजा लेने का एक बेहतरीन विकल्प होता है.

नेटफ्लिक्स, जो दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है, नवंबर महीने में कई शानदार फिल्मों को अपने दर्शकों के बीच पेश कर चुका है. इनमें से कुछ फिल्में तो नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई हैं और अब वे भारत में टॉप ट्रेंड कर रही हैं. अगर आप भी अपने वीकेंड को और ज्यादा मनोरंजन से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो इन फिल्में को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर जोड़ें. आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर इस वक्त कौन सी 5 फिल्में ट्रेंड कर रही हैं:

1. कला (Kala) 

यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है, जो तमिल सिनेमा का हिस्सा है. फिल्म की कहानी एक युवा कलाकार के संघर्ष और उसके जीवन में आ रही मुश्किलों को दर्शाती है. अगर आप गहन कहानी और अद्भुत अभिनय में रुचि रखते हैं, तो कला आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

2. सर्कस (Circus)  

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' नवंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और अब यह भारतीय दर्शकों के बीच टॉप पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म एक मजेदार कॉमेडी है, जिसमें रणवीर सिंह और उनके को-एक्टर्स की बेहतरीन जोड़ी देखने को मिलती है. फिल्म का हल्का-फुल्का अंदाज आपके वीकेंड को खास बना सकता है. 

3. द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)  

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर 'द स्काई इज पिंक' एक इमोशनल और इंस्पिरेशनल ड्रामा है, जो जीवन और मौत के बीच की जद्दोजहद को दिखाता है. इस फिल्म में परिवार, प्यार और सपनों की कहानी को बहुत खूबसूरती से पेश किया गया है. अगर आप गहरी और सोच-समझकर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.

4. ब्लैक विडो (Black Widow)  

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह फिल्म एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर है, जो सुपरहीरो और रोमांचक घटनाओं से भरपूर है. 'ब्लैक विडो' में स्कारलेट जोहानसन ने नताशा रोमानोव के अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. अगर आपको सुपरहीरो फिल्में पसंद हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

5. कर्मयुद्ध (Karma Yudh) 

कर्मयुद्ध एक राजनीतिक थ्रिलर है, जो सत्ता के गलियारों की अंदरूनी राजनीति को उजागर करती है. यह फिल्म आपको एक नई और दिलचस्प कहानी से परिचित कराती है, जो सत्ता और धोखाधड़ी से जुड़ी है. इस फिल्म में ड्रामा और सस्पेंस का बेहतरीन मिक्स देखने को मिलता है.