menu-icon
India Daily

Maharashtra New CM Oath: 5 दिसंबर को होगा महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भी अहम बना देती है. अब सभी की नजरें इस समारोह पर टिकी हैं, जो राज्य के भविष्य के राजनीतिक परिवर्तनों का संकेत दे सकता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Maharashtra New CM Oath
Courtesy: Social Media

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में राजनीति का माहौल तेज हो गया है और अब राज्य में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी तय हो गई है. महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार 5 दिसंबर को शपथ लेगी. यह शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में संपन्न होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसकी जानकारी महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार (30 नवंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. बता दें कि, यह शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा. 

नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण

इसी हफ्ते गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह के साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात से पहले एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि महाराष्ट्र की नई सरकार और मुख्यमंत्री पद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला करेंगे, उन्हें मंजूर होगा.

महाराष्ट्र में आगामी मुख्यमंत्री का नाम फिलहाल सस्पेंस में है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण के बाद राज्य में एक नई राजनीतिक दिशा देखने को मिलेगी. महाराष्ट्र की राजनीति में इस शपथ ग्रहण समारोह का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह राज्य की भविष्यवाणी की दिशा को प्रभावित करेगा.

23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति गठबंधन को मिली थी जीत

बता दें कि, 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे जारी हुए थे. इसमें महायुति गठबंधन को जीत मिली थी. इस महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. बीजेपी ने राज्य की 288 सीटों में से कुल 132 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि शिव सेना (शिंदे गुट) को 57 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनसीपी (अजित पवार) को 41 सीटें हासिल हुई हैं.