menu-icon
India Daily

दक्षिण अफ्रीका में फिर जागा फिक्सिंग का जिन्न, तीन पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

दक्षिण अफ्रीका के तीन पूर्व क्रिकेटरों को 2015-16 टी-20 रैम स्लैम चैलेंज मैच फिक्सिंग के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी डीपीसीआई की गंभीर भ्रष्टाचार जांच इकाई द्वारा की गई जांच के बाद हुईं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Lonwabo Tsotsobe
Courtesy: Social Media

मैच फिक्सिंग के आरोप में तीन पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. थामी त्सोलेकिले, लोनवाबो त्सोत्सोबे और इथी मभालती को 2015-16 टी20 रैम स्लैम चैलेंज के मैच फिक्सिंग कांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों में से केवल लोनवाबो त्सोत्सोबे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीनियर दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. 

दक्षिण अफ्रीका के तीन पूर्व क्रिकेटरों थामी त्सोलेकिले, लोनवाबो त्सोत्सोबे और इथी मभालती को 2015-16 टी-20 रैम स्लैम चैलेंज मैच फिक्सिंग के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां डीपीसीआई की गंभीर भ्रष्टाचार जांच इकाई द्वारा की गई जांच के बाद हुईं. इन तीनों पर भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम एवं प्रतिरोध अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के पांच आरोप लगाए गए हैं.

क्या है पूरा मामला? 

जांच तब शुरू हुई जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को 2016 में पूर्व खिलाड़ी गुलाम बोदी के बारे में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिली थी. जांच में पता चला कि बोदी ने तीन स्थानीय टी-20 मैचों के परिणाम फिक्स करने के लिए कई खिलाड़ियों से संपर्क किया था. कर्नल मोगले ने इनसाइडस्पोर्ट के हवाले से कहा, त्सोलेकिले और त्सोत्सोबे दोनों पर भ्रष्टाचार निवारण और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2004 (PRECCA) की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के पांच आरोप लगाए गए हैं. वे दोनों आज, 29 नवंबर 2024 को प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश हुए, जहाँ उनके मामले को खुलासे के लिए 26 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया.

तीनों पर मैच मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. इस बीच, त्सोलेकिले और त्सोत्सोबे 29 नवंबर को अदालत में पेश हुए, तथा उनकी सुनवाई प्रकटीकरण कार्यवाही के लिए 26 फरवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी गई. तीनों आरोपियों में से केवल लोनवाबो त्सोत्सोबे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने में सफल रहे, जबकि अन्य दो घरेलू क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी रहे.