Neetu Chandra Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट करने वाली नीतू चंद्रा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में उन्होंने न केवल अपनी उपलब्धियों पर बात की, बल्कि यह भी कहा कि वह बिहार में फिल्म मेकिंग के जरिए रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह बयान देकर चर्चा बटोरी कि आने वाले 10 सालों में वह बिहार की मुख्यमंत्री बन सकती हैं.
नीतू चंद्रा ने अपने बयान में कहा, 'मैं एक गर्वित बिहारी हूं. मैं अपने राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 बार रिप्रेजेंट कर चुकी हूं. बिहार में फिल्म मेकिंग के जरिए रोजगार दे रही हुं जिस तरह मैं बिहार के लिए सोचती हूं, शायद ही कोई और सोचता हो.'
नीतू चंद्रा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'गरम मसाला' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड 'स्वीटी' का किरदार निभाया, जो उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ले आया.
‘10 साल बाद बिहार CM बन जाऊं’, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने ऐसा क्यों कहा?#bihar #neetuchandra #iffi pic.twitter.com/OgjrTnnpw5
— NDTV India (@ndtvindia) November 24, 2024
इसके अलावा वह कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जिसमें ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी! लकी ओए!, वन टू थ्री, समर 2007 शामिल है. इसके अलावा नीतू ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
2021 में नीतू ने हॉलीवुड में कदम रखते हुए फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' में अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उनकी इस उपलब्धि की जमकर तारीफ भी की.
इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतू चंद्रा से मिलकर गर्व महसूस हुआ. उन्होंने बिहार और भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है.'
नीतू चंद्रा बिहार के विकास के लिए फिल्मों को एक माध्यम मानती हैं. उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रोजेक्ट्स राज्य में रोजगार और प्रगति ला सकते हैं.
उनकी इस सोच ने उन्हें युवाओं के बीच एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया है. अपने बयानों और कार्यों के माध्यम से नीतू चंद्रा बिहार के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी हैं.