menu-icon
India Daily

‘10 साल बाद बिहार CM बन जाऊं’, फिल्में छोड़ राजनीति में उतरेंगी नीतू चंद्रा? क्यों कही ये बात

Neetu Chandra Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें उन्होंने बिहार के CM बनने की बात कही है. नीतू चंद्रा ने अपने बयान में कहा, 'मैं एक गर्वित बिहारी हूं.और आने वाले 10 सालों में वह बिहार की मुख्यमंत्री बन सकती हैं.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Neetu Chandra
Courtesy: Instagram

Neetu Chandra Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट करने वाली नीतू चंद्रा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में उन्होंने न केवल अपनी उपलब्धियों पर बात की, बल्कि यह भी कहा कि वह बिहार में फिल्म मेकिंग के जरिए रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह बयान देकर चर्चा बटोरी कि आने वाले 10 सालों में वह बिहार की मुख्यमंत्री बन सकती हैं.  

नीतू चंद्रा ने अपने बयान में कहा, 'मैं एक गर्वित बिहारी हूं. मैं अपने राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 बार रिप्रेजेंट कर चुकी हूं. बिहार में फिल्म मेकिंग के जरिए रोजगार दे रही हुं जिस तरह मैं बिहार के लिए सोचती हूं, शायद ही कोई और सोचता हो.'

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर  

नीतू चंद्रा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'गरम मसाला' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड 'स्वीटी' का किरदार निभाया, जो उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ले आया. 

इसके अलावा वह कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जिसमें ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी! लकी ओए!, वन टू थ्री, समर 2007 शामिल है. इसके अलावा नीतू ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है.  

बिहार CM से की मुलाकात

2021 में नीतू ने हॉलीवुड में कदम रखते हुए फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' में अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उनकी इस उपलब्धि की जमकर तारीफ भी की.  

इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतू चंद्रा से मिलकर गर्व महसूस हुआ. उन्होंने बिहार और भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है.'

बिहार में रोजगार और विकास पर जोर

नीतू चंद्रा बिहार के विकास के लिए फिल्मों को एक माध्यम मानती हैं. उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रोजेक्ट्स राज्य में रोजगार और प्रगति ला सकते हैं.  

उनकी इस सोच ने उन्हें युवाओं के बीच एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया है. अपने बयानों और कार्यों के माध्यम से नीतू चंद्रा बिहार के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी हैं.