menu-icon
India Daily

IPL 2025: पहले दिन 4 टीमों ने खरीद लिए कप्तान, LSG ने लुटाए सबसे ज्यादा पैसे, DC की कैसे हुई मौज?

IPL 2025 के लिए जेद्दा में चल रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन 4 संभावित कप्तानों पर बड़ी बोली लगी. अब अगले सीजन वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी नई जिम्मेदारियों के साथ मैदान में उतरेंगे.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IPL Mega 2025 Auction Four teams bought captains
Courtesy: Twitter

IPL 2025: आईपीएल 2205 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी जारी है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए कई बड़े फैसले किए. कप्तानी के 4 दावेदार खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी. टीमों ने  ऋषभ पंत, केएल राहुल, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर को  मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा. दिल्ली कैपिटल्स को सबसे सस्ता कप्तान मिला है. आइए जानते हैं कि किन 4 टीमों ने पहले दिन कप्तान खरीद लिए.



1. वेंकटेश अय्यर बन सकते हैं KKR के कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. टीम उन्हें कप्तान बना सकती है. पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को रिटेन न करने के बाद KKR ने वेंकटेश पर बड़ा दांव खेला है. वेंकटेश ने कहा, 'मैं टीम की कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस तरह है

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिच नोर्किया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, रहमनुल्लाह गुरबाज.

2. केएल राहुल दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं...

लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज किए गए केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा है. टीम उन्हें कप्तान बना सकती है. पिछले सीजन डीसी की कमान पंत ने संभाली थी. राहुल को पिछले सीजन में लखनऊ से 17 करोड़ मिल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें 3 करोड़ का नुकसान हुआ है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली की टीम- अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगुर्क, हैरी ब्रुक, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, करुण नायर.

3. ऋषभ पंत LSG के कप्तान बन सकते हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा है. पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. LSG ने पंत पर इतना बड़ा दांव लगाकर साफ कर दिया कि वह टीम की कप्तानी संभालेंगे.

LSG की टीम इस तरह है

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, ऐडन मार्कराम।

4. पंजाब किंग्स के कप्तान बन सकते हैं श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. श्रेयस ने पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाया था, लेकिन रिटेन न होने के बाद पंजाब ने उन्हें मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. माना जा रहा है कि श्रेयस IPL 2025 में पंजाब की कप्तानी संभालेंगे.

पंजाब किंग्स की टीम

श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार.


News Hub
Icon