UP Police Exam: आपने कई लोगों को बोलते हुए सुना होगा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस कहावत में कहीं न कहीं सच्चाई भी दिखाई देती है. अगर कोई लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोग डटकर मेहनत करते हैं तो उसे पा लेते हैं. इसी कहावत को एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव के 33 युवाओं ने सच की है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव के 33 युवाओं ने बिना किसी कोचिंग और महंगे संसाधनों के यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा पास की है. उनकी इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है और अब यह उदाहरण पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन चुका है.
इस सफलता का श्रेय अस्तौली गांव के निशुल्क पुस्तकालय को जाता है. यह पुस्तकालय ग्राम पाठशाला द्वारा चलाया जाता है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी जरूरी किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं. गांव के शिक्षक अंकित भाटी की मेहनत से यह संभव हुआ. उन्होंने सुनिश्चित किया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी अच्छी शिक्षा और संसाधनों से पीछे न रहें.
अस्तौली गांव की लड़कियों ने भी इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. इन 33 सफल उम्मीदवारों में सात लड़कियां शामिल हैं, जिनकी सफलता ने गांव की अन्य लड़कियों को प्रेरित किया है. कविता, शीतल, मनीषा, शीला, भावना, मोनी और मानवी ने यह साबित कर दिया कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं.
गांव के इन युवाओं की सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर सही मार्गदर्शन और समर्पण हो, तो सीमित संसाधनों के बावजूद भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. उनका यह संघर्ष और जीत न केवल उनके परिवारों के लिए, बल्कि आसपास के गांवों के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का सोर्स गई है.