Ranbir Kapoor Ramayana: नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' का पहला ग्लिम्पस पिछले हफ्ते रिलीज हुआ और इसने तहलका मचा दिया. यह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है, जिसे नमित मल्होत्रा की 'प्राइम फोकस स्टूडियोज' प्रोड्यूस कर रही है. 3 जुलाई 2025 को रिलीज हुए इस 3 मिनट के ग्लिम्पस ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि प्राइम फोकस स्टूडियोज के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल लाया. इस बज़ के चलते स्टूडियो की मार्केट वैल्यू में 1000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
रणबीर कपूर की 'रामायण' ने रिलीज से पहले ही कमाए इतने करोड़ रुपये
1 जुलाई को प्राइम फोकस का मार्केट कैप 4638 करोड़ रुपये था, जो ग्लिम्पस लॉन्च के दिन 3 जुलाई को बढ़कर 5641 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि दिन के अंत तक शेयर की कीमत थोड़ी कम होकर 169 रुपये पर स्थिर हुई और मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये के आसपास रहा. इस उछाल ने प्राइम फोकस स्टूडियोज और फिल्म के निर्माताओं के लिए पहले ही भारी मुनाफा सुनिश्चित कर दिया.
भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं, जबकि साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. इस ग्लिम्पस को नौ भारतीय शहरों और न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में स्क्रीन किया गया, जिसने इसकी वैश्विक अपील को और बढ़ाया. फिल्म के भव्य दृश्य और हंस जिमर व ए.आर. रहमान का संगीत दर्शकों को पहले ही दीवाना बना रहा है.
एक्टर ने किया 20 करोड़ रुपये का निवेश
रणबीर कपूर ने भी प्राइम फोकस स्टूडियोज में 20 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने कंपनी के 12.5 लाख शेयर खरीदने का फैसला किया है, जिससे उनकी इस प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी और बढ़ गई है. यह निवेश न केवल फिल्म के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है, बल्कि प्राइम फोकस की वित्तीय मजबूती को भी रेखांकित करता है. बता दें कि फिल्म 'रामायण' दो हिस्सों में रिलीज होगी, पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में. 835 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर ले जाने का वादा करती है. फैंस इसकी भव्यता और कहानी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.