India Daily Webstory

सैयारा के हीरो का अनन्या पांडे से क्या है खास कनेक्शन?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/08 15:55:21 IST
Ahaan_Panday_(5)

अहान पांडे का बॉलीवुड डेब्यू

    27 साल के अहान पांडे मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.

India Daily
Credit: Instagram
Ahaan_Panday_(7)

आशिकी की नई कहानी

    मोहित सूरी ने खुलासा किया कि 'सैयारा' पहले 'आशिकी 3' के रूप में प्रस्तावित थी. यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी और संगीत इसकी कहानी का मुख्य हिस्सा होगा.

India Daily
Credit: Instagram
Ahaan_Panday_(8)

अहान का किरदार

    अहान फिल्म में एक मशहूर गायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो 'आशिकी 2' के किरदार से प्रेरित है. उनके इंटेंस सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Ahaan_Panday_(2)

अहान का पारिवारिक बैकग्राउंड

    अहान चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं. उनके माता-पिता चिक्की और डीन पांडे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Ahaan_Panday_(3)

वायरल डांस और चर्चा

    2023 में अहान अपनी बहन अलाना की शादी में शाहरुख खान के गाने 'आई एम द बेस्ट' पर डांस कर चर्चा में आए. उनकी परफॉर्मेंस को शाहरुख ने भी सराहा.

India Daily
Credit: Instagram
Ahaan_Panday_(1)

ट्रोलिंग का सामना

    'ऐ दिल है मुश्किल' के डायलॉग को रीक्रिएट करने पर अहान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

India Daily
Credit: Instagram
Ahaan_Panday

स्टारकिड्स के दोस्त

    अहान आर्यन खान, सुहाना खान, शनाया कपूर और अन्य स्टारकिड्स के करीबी दोस्त हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

India Daily
Credit: Instagram
Ahaan_Panday_(4)

मोहित सूरी की तारीफ

    मोहित सूरी ने अहान और अनीत पड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों की समर्पण और अभिनय क्षमता ने उन्हें प्रभावित किया है.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories