Abhishek Bachchan on Daughter Aaradhya: बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की 13 साल की बेटी आराध्या बच्चन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन एक बात जो उन्हें बाकी स्टारकिड्स से अलग करती है, वह यह कि उनके पास न तो मोबाइल फोन है और न ही वे किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने इसकी वजह बताई और अपनी पत्नी ऐश्वर्या की तारीफों के पुल बांधे, जिन्होंने आराध्या की परवरिश में अहम भूमिका निभाई है.
ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या क्यों नहीं करती फोन का यूज?
यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुलासा किया कि आराध्या की परवरिश का पूरा क्रेडिट ऐश्वर्या को जाता है. उन्होंने कहा, "मैं फिल्में बनाने के लिए बाहर जाता हूं, लेकिन ऐश्वर्या ने आराध्या की परवरिश में सबसे ज्यादा मेहनत की है. वह एक निस्वार्थ मां हैं. मांएं बच्चों को प्राथमिकता देती हैं, जो पिताओं में कम देखने को मिलता है." अभिषेक ने बताया कि ऐश्वर्या ने आराध्या को सोशल मीडिया और फोन से दूर रखने का फैसला किया ताकि वह एक नॉर्मल और बेहतर जिंदगी जी सके.
'वह एक समझदार लड़की बन रही'
अभिषेक ने आराध्या की तारीफ करते हुए कहा कि 'वह एक समझदार और जिम्मेदार लड़की बन रही है. "वह किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं है और न ही उसके पास फोन है. यह उसकी अपनी खासियत भी है. वह हमारा गर्व है.' अभिषेक ने यह भी याद किया कि जब आराध्या का जन्म हुआ था, वह उनके बांह पर समा जाती थी, लेकिन अब वह ऐश्वर्या से भी लंबी हो गई है.
'आराध्या को सामान्य परवरिश देने की कोशिश'
ऐश्वर्या और अभिषेक ने हमेशा आराध्या को सामान्य परवरिश देने की कोशिश की है. वह मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं और अक्सर अपनी मां के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल जैसे इवेंट्स में नजर आती हैं. हाल ही में उनके स्कूल के वार्षिक समारोह में ऐश्वर्या और अभिषेक ने मिलकर उनकी परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाया. अभिषेक का मानना है कि सोशल मीडिया पर फालतू की निगेटिव चीजों से बचने के लिए यह जरूरी है.