Bengaluru News: क्राइम करने के बाद अपराधी जेल जाने से क्यों नहीं घबराते इसकी एक वजह बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से सामने आई है जहां हत्या का आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा मजे से कुर्सी पर बैठकर चाय और सिगरेट पीता दिखा. बेंगलुरु सेंट्रल जेल के अंदर से सामने आई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसको लेकर जेल प्रशासन पर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
साथ में बैठा है कुख्यात गैंगस्टर विल्सन गार्डन नागा
जेल के शीर्ष अधिकारियों को समन जारी
जेल विभाग ने इस वायरल फोटो पर संज्ञान लिया है और जेल के शीर्ष अधिकारियों को समन जारी किया है.इस वायरल तस्वीर में दर्शन जेल के अंदर पार्क में बड़े आराम से बैठा हुआ है और सिगरेट और चा. पी रहा है. उसके आस-पास जेल के उसके कुछ साथी भी नजर आ रहे हैं. दर्शन के पास एक कुर्सी पर काली टीशर्ट पहने जो शख्स बैठा हुआ है जो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विल्सन गार्डन नागा है.
पैसा हो तो कुछ भी हो सकता है.
— Sachendra Pratap Singh (@Sachendrasingh0) August 25, 2024
फोटो में कन्नड एक्टर #DarshanThoogudeepa है. कुछ दिन पहले गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम पर एक कॉमेंट पर शख्स की हत्या के आरोप में जेल में है. जहां इनको VIP सुविधा मिल रही है. हाथ में सिगरेट. शराब. पास में कुछ हिस्ट्रीशीटर. मानों जेल नही फार्म हाउस हो pic.twitter.com/OO9Y2L2U1r
फैन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था दर्शन
बता दें कि दर्शन को उसके फैन रेणुकास्वामी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रेणुकास्वामी एक ऑटो ड्राइवर था जो 9 जून को बेंगलुरु के एक फ्लाईओवर के पास मृत मिला था. पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी दर्शन का फैन था. उसने कथित तौर पर दर्शन की कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को कुछ आपत्तिजनक मैसेज किए थे. इसके बाद कथित तौर पर दर्शन के इशारे पर उसका अपहरण किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में दर्शन और पवित्रा के साथ 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.