Bollywood News: बात रोमांस की हो और राजेश खन्ना का नाम ना आए भला यह कैसे संभव है. राजेश खन्ना, भारतीय सिनेमा को वो सुपर स्टार जिसे 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता था. राजेश खन्ना यह बात बखूबी जानते थे कि हर चीज बदल सकती है लेकिन प्यार हमेशा कायम रहेगा. अपने एक पुराने इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने सिनेमा के रोमांटिक हीरोज जैसे दिलीप कुमार और केएल सहगल के बारे में बात की थी.
रोमांटिक फिल्मों ने बनाया सबसे सफल हीरो
राजेश खन्ना को भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे सफल अभिनेता माना जाता है, उनकी इस सफलता में उनकी रोमांटिक फिल्मों की सबसे अहम भूमिका रही.
रोमांटिक हीरो हमेशा याद किए जाएंगे
राजेश खन्ना ने कहा था, 'जब भी आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आपको पता चलता है कि रोमांटिक हीरो आज भी याद किये जाते हैं और हमेशा याद किए जाएंगे. 30 के दशक में पीसी बरुआ और केएल सहगल थे, उसके बाद अशोक कुमार साब और दिलीप साब, फिर कुछ हद तक देवा आनंद भी थे और 60 के दशक तक मेरी बारी थी. कई तरह के रोमांटिक हीरो हुए जैसे दिलीप कुमार की इमेज ट्रेजिडी और रोमांटिक हीरो की थी.'
रोमांस में अपनी एक अलग छवि बनाना कठिन
राजेश खन्ना ने कहा था, 'भारतीय सिनेमा में बहुत हीरो हैं लेकिन रोमांटिक हीरो नहीं हैं क्योंकि रोमांटिक इमेज को बरकरार रखना बहुत कठिन होता है. लेकिन मेरे जैसे कुछ भाग्यशाली लोग हुए हैं. रोमांस में अपनी एक अलग छवि बनाना कठिन है. अगर मैं ऐसा कर सका तो इसके पीछे संगीत, रोमांस और कई अन्य चीजों ने मेरी मदद की. जब भी स्क्रीन पर रोमांटिक हीरो बनता है तो वह अमर हो जाता है.'
उनके इस इंटरव्यू के कुछ सालों बाद बॉलीवुड में एक और रोमांटिक हीरो ने दस्तक दी थी जो बाद में अपनी पीढ़ी के लिए रोमांस का किंग बन गया और वो थे शाहरुख खान.
15 फिल्में लगातार हिट
राजेश खन्ना के करियर का सुनहरा दौर शक्ति सामंत की म्यूजिकल हिट फिल्म अराधना के साथ शुरू हुआ था. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक के बाद एक हिट फिल्में दीं जिनमें दो रास्ते, पूरव और पश्चिम, बंधन, कटी पतंग, आनंद, अंदाज आदि फिल्में शामिल थीं. राजेश कुमार के नाम तीन सालों में लगातार 15 फिल्में हिट देने का भी रिकॉर्ड है.