menu-icon
India Daily

क्यों मेहजबीन कोटवाला से मिलने के सिर्फ 1 महीने बाद ही Munawar Faruqui ने कर ली थी शादी? खूद खोली पोल

Munawar Faruqui: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरीं है. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट मेहज़बीन कोटवाला से 26 मई 2024 को गुपचुप तरीके से निकाह किया. हाल ही में फराह खान के व्लॉग में मुनव्वर ने खुलासा किया कि उन्होंने मेहजबीन से मिलने के सिर्फ एक महीने बाद ही शादी क्यों की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Munawar Faruqui
Courtesy: Social Media

Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 के विजेता और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरीं है. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट मेहज़बीन कोटवाला से 26 मई 2024 को गुपचुप तरीके से निकाह किया. हाल ही में फराह खान के व्लॉग में मुनव्वर ने खुलासा किया कि उन्होंने मेहजबीन से मिलने के सिर्फ एक महीने बाद ही शादी क्यों की और इस फैसले के पीछे की प्रेरणा क्या थी. उनकी यह कहानी न केवल उनके निजी जीवन की गहराई को दर्शाती है, बल्कि उनके बेटे मिकेल के लिए उनकी जिम्मेदारी और प्यार को भी उजागर करती है.

फराह खान के साथ बातचीत में मुनव्वर ने अपनी शादी की कहानी साझा की. फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'शादी तुम्हें सूट करती है, चमक आ गई है.' इस पर मुनव्वर ने जवाब दिया, 'जिंदगी में जब सुकून हो ना, तब नूर आ जाता है.' उन्होंने खुलासा किया, 'मैंने जिससे शादी की, वो शादी एक महीने पहले ही फिक्स हुई थी.' यह सुनकर फराह हैरान रह गईं और उन्होंने पूछा कि क्या बिग बॉस 17 के दौरान उनकी शादी की कोई योजना थी. मुनव्वर ने स्पष्ट किया कि उस समय कोई ऐसी योजना नहीं थी. 

बेटे मिकेल ने बदली मुनव्वर की जिंदगी

मुनव्वर ने बताया कि बिग बॉस 17 के बाद वह काम में व्यस्त हो गए थे, जबकि उनका बेटा मिकेल अपनी बहन के साथ रह रहा था. मुनव्वर ने जब मिकेल के साथ कुछ दिन बिताए, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके बेटे को उनकी कितनी जरूरत है. मुनव्वर ने भावुक होकर कहा, 'वह मुझे बार-बार गले लगाता था. मुझे लगा कि मिकेल को मेरी जरूरत है. उसके लिए मैंने यह फैसला लिया,'. इस अहसास ने उन्हें दोबारा शादी करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह अपने बेटे को एक स्थिर और प्यार भरा माहौल दे सकें.

मुनव्वर ने मेहजबीन के बारे में बात करते हुए कहा, 'उनकी स्थिति काफी हद तक मुझसे मिलती-जुलती थी. उनकी एक 10 साल की बेटी है.' यह समानता उनके रिश्ते को और मजबूत करने का कारण बनी. दोनों ने एक मिश्रित परिवार की शुरुआत की, जिसमें मुनव्वर का बेटा मिकेल और मेहज़बीन की बेटी शामिल हैं. 

मुनव्वर की रोमांटिक साइड

फराह खान ने मुनव्वर की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए खाना भी बनाते हैं. मुनव्वर ने हंसते हुए स्वीकार किया कि वह मेहज़बीन के लिए प्यार से खाना बनाते हैं, जिसे फराह ने उनकी रोमांटिक साइड करार दिया. इस व्लॉग में मुनव्वर की ज़िंदगी के सुकून और खुशी भरे पल साफ झलक रहे थे.