menu-icon
India Daily

Mukul Dev Death: 'मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से...', मुकुल देव की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, एक्टर ने लिख दी थी दिल की बात

मुकुल देव सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन वह अपनी जिंदगी के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करते थे. उनकी आखिरी पोस्ट 26 फरवरी 2025 की थी, जिसमें उन्होंने एक हवाई जहाज के कॉकपिट से लिया गया वीडियो शेयर किया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mukul Dev Death
Courtesy: social media

Mukul Dev Death: बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव के निधन की खबर ने 23 मई 2025 को सभी को हैरान कर दिया. 54 वर्षीय अभिनेता ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके बड़े भाई और अभिनेता राहुल देव ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की. मुकुल के निधन के बाद उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने 'डार्क फोरबोडिंग्स' का जिक्र किया था. यह पोस्ट अब फैंस के लिए भावनात्मक रूप से खास हो गई है.

मुकुल देव की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

मुकुल देव सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन वह अपनी जिंदगी के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करते थे. उनकी आखिरी पोस्ट 26 फरवरी 2025 की थी, जिसमें उन्होंने एक हवाई जहाज के कॉकपिट से लिया गया वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में बादलों के बीच से दिखने वाला शानदार नजारा था, जो मुकुल की उड़ान के प्रति दीवानगी को दर्शाता था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अगर तुम्हारा दिमाग भी डार्क फोरबोडिंग्स से भर जाए... तो मैं तुम्हें चांद के उस पार मिलूंगा." यह पंक्ति पिंक फ्लॉयड के गाने 'ब्रेन डैमेज' से ली गई थी, जिसे उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में जोड़ा था.

मुकुल एक प्रशिक्षित पायलट भी थे. उन्होंने रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से प्रशिक्षण लिया था और लगभग एक दशक तक कमर्शियल पायलट के रूप में काम किया था. उड़ान के प्रति उनका जुनून उनकी इस पोस्ट में साफ झलकता था. इस वीडियो को देखकर फैंस अब भावुक हो रहे हैं और इसे उनके जीवन के आखिरी खूबसूरत पल के रूप में याद कर रहे हैं.

इन फिल्मों से जीता दर्शकों का दिल

मुकुल ने 'सन ऑफ सरदार', 'जय हो', और 'आर... राजकुमार' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों, जैसे मनोज बाजपेयी और सुष्मिता सेन, ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. फैंस भी उनकी आखिरी पोस्ट पर कमेंट्स के जरिए दुख और प्यार जता रहे हैं. मुकुल की बेटी सिया और भाई राहुल अब उनके इस विरासत को संभाल रहे हैं.