मुंबई: ग्लोबल पॉप स्टार निक जोनास ने एक बार फिर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. इस बार वजह बना उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो जिसमें वह अपने भाइयों केविन जोनास और जो जोनास के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर का शरारत है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यह वीडियो शुक्रवार 19 दिसंबर को निक जोनास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह क्लिप उनके शो से पहले की है. निक ने इसे अपना नया प्री शो हाइप सॉन्ग बताया. वीडियो में तीनों भाई मस्ती भरे अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. उनका एनर्जी लेवल और एक्सप्रेशन फैंस को काफी पसंद आए.
जैसे ही वीडियो सामने आया भारतीय फैंस कमेंट सेक्शन में टूट पड़े. कई यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जोनास ब्रदर्स किसी बॉलीवुड गाने पर इस तरह डांस करेंगे. कुछ लोगों ने इसे बॉलीवुड के ग्लोबल होने का सबूत बताया. वीडियो ने भारत और विदेश दोनों जगह खूब चर्चा बटोरी. कई फैंस ने मजाकिया अंदाज में प्रियंका चोपड़ा का भी जिक्र किया. एक यूजर ने लिखा कि लगता है प्रियंका ने निक का अकाउंट संभाल लिया है और किसी को भी इससे शिकायत नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने निक को सबसे प्यारा नेशनल जीजू तक कह डाला. फैंस का मानना है कि निक अपनी देसी पत्नी से भी ज्यादा देसी होते जा रहे हैं.
वीडियो के बाद फैंस ने जोनास ब्रदर्स से नई डिमांड भी रख दी. कई लोगों ने कमेंट किया कि अगली बार उन्हें किसी और बॉलीवुड गाने पर डांस करना चाहिए. खास तौर पर गल्लां गुड़ियां के हुक स्टेप की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिली. इससे साफ है कि फैंस इस क्रॉस कल्चर मोमेंट को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब निक जोनास ने बॉलीवुड म्यूजिक के लिए अपना प्यार दिखाया हो. इससे पहले वह फिल्म वॉर 2 के गाने आवान जावान पर भी डांस कर चुके हैं. उस वक्त भी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और भारतीय दर्शकों ने जमकर तारीफ की थी.
वॉर 2 के गाने वाले वीडियो पर खुद ऋतिक रोशन ने भी रिएक्ट किया था. निक ने तब लिखा था कि यह उनका टूर से पहले का हाइप सॉन्ग है. इस पर ऋतिक ने सहमति जताते हुए कमेंट किया था. अब धुरंधर के शरारत गाने पर डांस कर निक जोनास ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बॉलीवुड म्यूजिक की ग्लोबल अपील कितनी मजबूत हो चुकी है.