menu-icon
India Daily

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के घर आई नन्हीं परी, वाइफ मीनाक्षी चंद ने दिया बेटी को जन्म

पारितोष और मीनाक्षी की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं और यह नन्हा मेहमान उनकी जिंदगी में और खुशियां लेकर आया है. पारितोष जिन्हें उनके कॉमेडी और कविताओं के लिए जाना जाता है, इस बार अपनी खुशी को शब्दों में बयां करते हुए बेहद भावुक नजर आए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Paritosh Tripathi Blessed With Baby Girl
Courtesy: social media

Paritosh Tripathi Blessed With Baby Girl: कॉमेडियन और अभिनेता पारितोष त्रिपाठी, जो 'द कपिल शर्मा शो' से घर-घर में मशहूर हुए, अब एक नन्हीं परी के पिता बन गए हैं. 23 मई 2025 को उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. इस खुशी के मौके पर पारितोष ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ यह खबर शेयर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "वेलकम बेबी गर्ल." इस पोस्ट में उन्होंने एक संस्कृत श्लोक के साथ हिंदी में भावुक पंक्तियां भी जोड़ीं, जिनका अर्थ है, "जो बहुत बोलता था, वह अब खामोश है…"

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के घर आई नन्हीं परी

पारितोष और मीनाक्षी की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं और यह नन्हा मेहमान उनकी जिंदगी में और खुशियां लेकर आया है. पारितोष जिन्हें उनके कॉमेडी और कविताओं के लिए जाना जाता है, इस बार अपनी खुशी को शब्दों में बयां करते हुए बेहद भावुक नजर आए. उनकी पोस्ट में खुशी और गर्व का मिश्रण साफ झलक रहा था.

'द कपिल शर्मा शो' में अपनी कॉमेडी और कविताओं से दर्शकों का दिल जीतने वाले पारितोष ने कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है. उनकी अनोखी शैली और हंसी-मजाक ने उन्हें फैंस का चहेता बनाया है. मीनाक्षी के साथ उनकी जोड़ी को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. इस खुशखबरी के बाद फैंस और सहकलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया.

दोस्तों और प्रशंसकों ने दी ढेर सारी शुभकामनाएं

पारितोष की इस पोस्ट पर उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. कई लोगों ने उनकी बेटी के लिए प्यार और आशीर्वाद भेजा. यह जोड़ा अब अपने नए सफर की शुरुआत कर रहा है, जिसमें माता-पिता बनने की जिम्मेदारी और खुशियां शामिल हैं. पारितोष की इस नई शुरुआत ने उनके फैंस को भी उत्साहित कर दिया है. उनकी कविताओं और हास्य से सजी जिंदगी में अब एक नन्हा सितारा और चमक लाएगा. हम भी इस नए मेहमान के लिए पारितोष और मीनाक्षी को ढेर सारी बधाइयां देते हैं और उनकी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.