menu-icon
India Daily

भारत में TikTok की होगी वापसी? अमेरिका में ट्रंप की हरी झंडी के बाद चीन को तोहफा देंगे PM मोदी!

अमेरिका में TikTok की बड़ी डील के बाद भारत में इसके भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है. अमेरिकी निवेशकों के साथ समझौते ने ग्लोबल स्तर पर TikTok को नई राहत दी है

reepu
Edited By: Reepu Kumari
TikTok US Deal Sparks Debate on Possible Return in India
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: चीनी कंपनी ByteDance के स्वामित्व वाला TikTok लंबे समय से अमेरिका में जांच के दायरे में था. एक साल पहले पास हुए कानून के तहत TikTok को या तो बिकने या बैन होने का अल्टीमेटम दिया गया था. अब अमेरिकी निवेशकों के साथ डील साइन होने से TikTok ने वहां अपनी मौजूदगी सुरक्षित कर ली है. इस घटनाक्रम ने दुनियाभर में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अन्य देश भी अपने रुख पर दोबारा विचार करेंगे.

भारत में TikTok पर जून 2020 में बैन लगाया गया था. यह फैसला चीन के साथ सीमा तनाव और डेटा सुरक्षा चिंताओं के बाद लिया गया. सरकार ने उस समय साफ किया था कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है. इसलिए अमेरिका में हुए कॉर्पोरेट बदलाव को सीधे भारत की स्थिति से जोड़कर देखना सही नहीं माना जा रहा.

अमेरिकी डील में क्या बदला

नई डील के तहत TikTok की अमेरिकी यूनिट एक अलग कंपनी के रूप में काम करेगी. इसमें अमेरिकी निवेशकों की बहुमत हिस्सेदारी होगी, जबकि ByteDance की हिस्सेदारी सीमित रखी जाएगी. इस बदलाव का मकसद अमेरिकी सरकार की डेटा और नियंत्रण संबंधी चिंताओं को दूर करना है. अमेरिका में TikTok के संचालन पर अब स्थानीय निगरानी ज्यादा मजबूत होगी.

भारत के लिए क्यों है मामला संवेदनशील

भारत में TikTok का मुद्दा केवल स्वामित्व तक सीमित नहीं रहा. यहां डेटा स्टोरेज, एल्गोरिदम कंट्रोल और विदेशी प्रभाव जैसे सवाल अहम रहे हैं. सरकार अब भी इस बात पर कायम है कि जिन कारणों से बैन लगाया गया था, वे पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं. ऐसे में केवल बिजनेस स्ट्रक्चर बदलने से भारत का रुख बदलना मुश्किल माना जा रहा है.

अफवाहें और हकीकत

TikTok की वापसी को लेकर समय-समय पर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ती रही हैं. हालांकि अब तक सरकार की ओर से बैन हटाने का कोई आधिकारिक संकेत नहीं मिला है. नीति स्तर पर कोई बदलाव सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि फिलहाल स्थिति यथावत है.

भारतीय बाजार में बदला ट्रेंड

TikTok के बैन के बाद भारत में इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स ने मजबूत पकड़ बना ली है. कंटेंट क्रिएटर्स और ब्रांड्स इन प्लेटफॉर्म्स पर शिफ्ट हो चुके हैं. ऐसे में अगर TikTok लौटता भी है, तो उसे पहले जैसा दबदबा बनाना आसान नहीं होगा.

आगे क्या फैसला ले सकती है सरकार

विशेषज्ञों का मानना है कि TikTok की भारत वापसी तभी संभव है जब सरकार की सभी सुरक्षा और डेटा से जुड़ी शर्तें पूरी हों. फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि बैन जल्द हटेगा. आने वाले समय में सरकार का रुख ही तय करेगा कि TikTok के लिए भारत के दरवाजे दोबारा खुलेंगे या नहीं.