menu-icon
India Daily

भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पापा बने हर्ष लिंबाचिया, घर आया नन्हा राजकुमार

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल दूसरी बार माता पिता बना है और इस बार उनके घर बेटे का जन्म हुआ है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर प्रोड्यूसर हर्ष लिंबाचिया के घर एक बार फिर खुशियां आई हैं. कपल दूसरी बार माता पिता बना है. सूत्रों के मुताबिक भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है. बच्चे का जन्म आज ही हुआ है और परिवार में जश्न का माहौल है. जानकारी के अनुसार मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. भारती और हर्ष इस नए मेहमान के आने से बेहद खुश हैं. हालांकि कपल की ओर से अभी तक सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक पोस्ट नहीं की गई है. फैंस को अब उनकी पहली प्रतिक्रिया और पोस्ट का इंतजार है.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पहले से ही एक बेटे के माता पिता हैं. अब दूसरे बच्चे के आने से उनका परिवार और बड़ा हो गया है. दोनों अक्सर अपने बेटे और फैमिली मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. इसी वजह से फैंस भी इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

टीवी इंडस्ट्री का पसंदीदा कपल

भारती और हर्ष टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों ने साथ में कई शोज किए हैं और उनकी केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं. भारती अपनी कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं वहीं हर्ष ने राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harssh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30)

यह कपल हुनरबाज देश की शान खतरा खतरा खतरा हम तुम और देम लाफ्टर शेफ्स जैसे कई पॉपुलर शोज से जुड़ा रहा है. दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह फैंस को एंटरटेन करती है.

फैंस को इंतजार

फिलहाल फैंस को भारती और हर्ष की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. माना जा रहा है कि जल्द ही कपल अपने दूसरे बेटे की पहली झलक और नाम की जानकारी फैंस के साथ शेयर करेगा. तब तक सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है.