menu-icon
India Daily

'धुरंधर' के टारगेट पर अब रणबीर कपूर की 'एनिमल', 500 करोड़ छूने से इंचभर दूर रह गई फिल्म

'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर रिलीज के 14 दिनों बाद भी अपनी रफ्तार बनाए हुए है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते से ज्यादा कमाई की है और अब 500 करोड़ के क्लब में प्रवेश करने से बस कुछ ही दूर है.

antima
Edited By: Antima Pal
Dhurandhar Box Office Collection
Courtesy: x

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर रिलीज के 14 दिनों बाद भी अपनी रफ्तार बनाए हुए है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते से ज्यादा कमाई की है और अब 500 करोड़ के क्लब में प्रवेश करने से बस कुछ ही दूर है. सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म रणबीर कपूर की सुपरहिट 'एनिमल' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने की दहलीज पर खड़ी है.

'धुरंधर' की नजर अब रणबीर कपूर की 'एनिमल' पर

'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार हैं. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस की है जो दुश्मन देश में घुसपैठ करके बड़ा मिशन पूरा करता है. रिलीज से पहले ही इसका ट्रेलर वायरल हो गया था और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखा. 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही हिट साबित हो रही है. सैकनिल्क और अन्य ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले 13 दिनों में यह करीब 437 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. अब कुल भारत नेट कलेक्शन 460 करोड़ के पार पहुंच गया है.

'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर चुकी 'धुरंधर'

वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो 700 करोड़ से ऊपर हो चुका है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए रिकॉर्ड है. इससे पहले 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड था, जिसे धुरंधर ने तोड़ दिया. फिल्म की सफलता का बड़ा कारण रणवीर सिंह का दमदार रोल है. वे हमजा अली मजराई के किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं. अक्षय खन्ना की इंटेंस परफॉर्मेंस और एक्शन सीक्वेंस भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.

फिल्म को ए-रेटेड होने के बावजूद परिवार वाले भी देख रहे हैं, क्योंकि इसमें देशभक्ति और थ्रिल का अच्छा मिश्रण है. अब सभी की नजर इस पर है कि 'धुरंधर' कब रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पीछे छोड़ती है. एनिमल ने अपनी पूरी रन में भारत में करीब 553 करोड़ रुपये कमाए थे. 'धुरंधर' अभी 460 करोड़ पर है और तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई की उम्मीद है. अगर रफ्तार ऐसी ही रही तो जल्द ही यह एनिमल का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर जाएगी. इसके अलावा फिल्म 'पठान' और 'गदर 2' जैसे बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. हालांकि अब जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' रिलीज हो रही है, जिससे कुछ स्क्रीन्स प्रभावित हो सकती हैं. लेकिन धुरंधर की मजबूत होल्डिंग से लगता है कि यह 600 करोड़ तक आसानी से पहुंच जाएगी. 

रणवीर सिंह के करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है, जो उनकी पिछली फिल्म पद्मावत को भी पीछे छोड़ चुकी है. दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग इसे साल की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं.