Mukesh Ambani Family: देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा नाम के एक मॉल का उद्घाटन कर दिया है, जिसके लिए मंगलवार 31 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन भी किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने धमाकेदार एंट्री मारी है. अंबानी की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर और कटरीना कैफ जैसे कई नाम शामिल थे. ये सारे ही सेलेब्स इवेंट में चार-चांद लगाते नजर आए. इसी बीच जब मुकेश अंबानी की दोनों बहुओं ने एंट्री मारी तो मानो हर किसी की निगाहें थम-सी गईं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं ऐश्वर्या शर्मा के EX बॉयफ्रेंड? होने वाली है 'बिग बॉस 17' में वाइल्ड कार्ड एंट्री
जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपनिंग इवेंट में यूं तो हर सेलेब ने अपने ग्लैमरस लुक से लोगों का खूब ध्यान खींचा लेकिन मुकेश अंबानी के बहुओं की बात ही कुछ और है. अंबानी की बहुओं ने शोबिज की एक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर दी है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी की बीवी नीता अंबानी का लुक भी पूरे इंवेंट की जान बना रहा.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope : अपने राशिफल से जानें कि 01 नवंबर को आपके लिए कैसा रहेगा करवा चौथ का दिन
बात करें मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्वलोका मेहता की तो उनकी खूबसूरती ने बॉलीवुड की हसीनाओं को भी शिकस्त दे दी है. इवेंट में श्वलोका अपने पति आकाश अंबानी के साथ पहुंची थीं. श्वलोका इस इवेंट में ऑफ शोल्डर शिमरी शॉर्ट वन पीस ड्रेस में नजर आईं. श्वलोका ने इस सिल्वर कलर की इस ड्रेस को मैचिंग ज्वेलरी और हिल्स के साथ पेयर किया था. इस पूरे लुक के साथ श्वलोका मेहता ने अपने बाल भी खुले रखे थे. सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि श्वलोका का ये पूरा लुक किसी डॉल से कम नहीं लग रहा है.
वहीं, मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इवेंट में राधिका ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत-सी ड्रेस के साथ राधिका ने मैचिंग ज्वेलरी, शाइनिंग शिमरी हैंडबैग कैरी किया था. राधिका ने इस पूरे लुक को जूड़ा हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया, जो उनपर काफी जच भी रहा था.
यह भी पढ़ें- Aaj ka rashifal : एक क्लिक से जानें कि आपके लिए कैसा रहेगा करवाचौथ का दिन बुधवार