Mohanlal Meeting With Army Chief: अभिनेता और टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल ने हाल ही में दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में जनरल द्विवेदी ने मोहनलाल को समाज के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान और भारतीय सेना के साथ उनके लंबे जुड़ाव के लिए सम्मानित किया. मोहनलाल, जो मलयालम सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं और दादासाहब फाल्के पुरस्कार विजेता हैं, ने इस सम्मान को अपने लिए गर्व का क्षण बताया.
मुलाकात के बाद मोहनलाल ने कहा, 'सेना प्रमुख से प्रशंसा प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. दादासाहब फाल्के पुरस्कार भी इस सम्मान का एक कारण है. हमने एक अच्छी मुलाकात की और साथ में दोपहर का भोजन भी किया. यह सेना के भाईचारे का एक शानदार इशारा है.' उन्होंने बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने सेना के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.
— ANI (@ANI) October 7, 2025
मोहनलाल ने यह भी शेयर किया कि इस मुलाकात में टेरिटोरियल आर्मी की कार्यक्षमता को और बेहतर करने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, 'हमने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि टेरिटोरियल आर्मी को और प्रभावी कैसे बनाया जाए और हम देश के लिए और क्या योगदान दे सकते हैं.' मोहनलाल का यह बयान उनकी देशभक्ति और सेना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है.
— ANI (@ANI) October 7, 2025
मोहनलाल न केवल सिनेमा जगत में अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वह सामाजिक कार्यों और सेना के साथ अपने जुड़ाव के लिए भी सम्मानित हैं. उनकी यह मुलाकात न केवल उनके व्यक्तिगत सम्मान को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वह अपनी कला और सामाजिक जिम्मेदारियों के माध्यम से देश की सेवा में योगदान दे रहे हैं. यह मुलाकात मनोरंजन और सेना के बीच एक अनूठे संगम का प्रतीक है, जो मोहनलाल जैसे व्यक्तित्व को और भी खास बनाता है.