menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में मचा हंगामा, 'डायन' बनकर मालती ने तान्या मित्तल को दिया पूल में धक्का, 'बॉस' का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

'बिग बॉस 19' में हर बार की तरह इस बार भी ड्रामा अपने चरम पर है. हाल ही में शो में वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने कदम रखा, जिसने घर में हलचल मचा दी. मालती की एंट्री से जहां कुछ कंटेस्टेंट्स बेफिक्र दिखे, वहीं तान्या मित्तल सबसे ज्यादा इनसिक्योर नजर आईं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में हर बार की तरह इस बार भी ड्रामा अपने चरम पर है. हाल ही में शो में वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने कदम रखा, जिसने घर में हलचल मचा दी. मालती की एंट्री से जहां कुछ कंटेस्टेंट्स बेफिक्र दिखे, वहीं तान्या मित्तल सबसे ज्यादा इनसिक्योर नजर आईं.

एक लेटेस्ट प्रोमो में मालती ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या को पूल में धक्का दे दिया, जिसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोती दिखीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बिग बॉस ने इस बार नॉमिनेशन टास्क को और रोमांचक बनाने के लिए एक भूतिया खेल का मैदान तैयार किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

टास्क में घरवालों को दो ग्रुप में बांटा गया. चूंकि मालती चाहर और फरहाना भट्ट पहले से ही नॉमिनेशन से सुरक्षित थे, इसलिए बिग बॉस ने उन्हें यह विशेष शक्ति दी कि वे किसी भी ग्रुप के कंटेस्टेंट को पूल में धक्का देकर नॉमिनेट कर सकते हैं. मालती ने पहले अभिषेक को नॉमिनेट किया, जिसे अभिषेक ने हल्के-फुल्के अंदाज में लिया. लेकिन जब मालती ने अगले राउंड में तान्या को पूल में धकेल दिया, तो तान्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

'रो लो जितना रोना है'

प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या की आंखों से आंसुओं की धारा बह रही थी. जब मालती ने उनसे रोने की वजह पूछी, तो तान्या ने कहा, 'मैं तुमसे नाराज नहीं हूं.' इस पर मालती ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया, 'रो लो जितना रोना है, जरूरत पड़ी तो फिर से धक्का दूंगी.'

मालती के बेखौफ और बिंदास अंदाज ने खींचा ध्यान

मालती ने तान्या के खेल पर भी सवाल उठाए और उनकी साड़ी पहनने और ड्रामेटिक व्यवहार को महज ध्यान खींचने की कोशिश बताया. मालती की इस बेखौफ और बिंदास अंदाज ने शो में नया तड़का लगा दिया है. अब देखना यह है कि क्या तान्या इस धक्के से उबर पाएंगी या मालती का यह दबदबा घर में और हंगामा मचाएगा. 'बिग बॉस 19' का यह ड्रामा दर्शकों को टीवी से बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.