menu-icon
India Daily

Babil Khan Video: इमोशनल वीडियो सामने आने के 5 महीने बाद इरफान खान के बेटे बाबिल की पहली पब्लिक अपीयरेंस, फैंस हुए हैरान

मशहूर एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. मई महीने में उनके एक इमोशनल वीडियो वायरल होने के ठीक 5 महीने बाद बाबिल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड को 'फेक और खराब' बताते हुए कई सितारों पर निशाना साधा था.

antima
Edited By: Antima Pal
Babil Khan Video: इमोशनल वीडियो सामने आने के 5 महीने बाद इरफान खान के बेटे बाबिल की पहली पब्लिक अपीयरेंस, फैंस हुए हैरान
Courtesy: social media

Babil Khan Video: मशहूर एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. मई महीने में उनके एक इमोशनल वीडियो वायरल होने के ठीक 5 महीने बाद बाबिल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड को 'फेक और खराब' बताते हुए कई सितारों पर निशाना साधा था. अब पहली बार पब्लिक में दिखे बाबिल ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए ग्रीट किया, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज पहले जैसी चुलबुली नहीं लगी. 

बाबिल को एयरपोर्ट पर स्ट्राइप्ड स्वेटशर्ट और कार्गो पैंट्स में देखा गया. एक वीडियो में वे कार से उतरते ही पैपराजी की ओर मुस्कुराए, पोज दिए और फिर टर्मिनल की ओर बढ़ गए. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की, एक यूजर ने लिखा, 'बाबिल, तुम्हारी सादगी कमाल है. इरफान सर की याद दिला देते हो.' लेकिन कई लोगों ने नोटिस किया कि वे थोड़े शांत और उदास लग रहे थे. याद दिला दें, मई में बाबिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सीरीज ऑफ वीडियोज शेयर किए थे, जो जल्दी ही डिलीट हो गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे इरफान के बेटे

उनमें रोते हुए वे कह रहे थे, 'शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जूयल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं. बॉलीवुड बहुत खराब है, पूरी तरह बर्बाद हो चुका है.' उन्होंने इंडस्ट्री की नकली चमक-दमक पर सवाल उठाए और बताया कि कैसे वे खुद को अकेला महसूस करते हैं. इस वीडियो के बाद बाबिल ने स्पॉटलाइट से दूरी बना ली. 

महीनों बाद देख फैंस हुए हैरान

उनके परिवार और पीआर टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें कहा गया, 'हर किसी को मुश्किल दिन आते हैं, बाबिल का भी एक ऐसा ही दिन था. हम उनके चाहने वालों को आश्वासन देते हैं कि वे सुरक्षित हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे.' इसके अलावा बाबिल ने साई राजेश की एक फिल्म से भी हाथ धो लिया.

'काला' और 'द रेलवे मेन' जैसी फिल्मों से डेब्यू कर चुके बाबिल

उन्होंने कहा, 'हमने बहुत मेहनत से साथ काम किया, लेकिन अब रास्ते अलग हो गए.' बाबिल की यह अपीयरेंस उनके फैंस के लिए राहत की सांस है. वे 'काला' और 'द रेलवे मेन' जैसी फिल्मों से डेब्यू कर चुके हैं और पिता की तरह ही टैलेंटेड माने जाते हैं. लेकिन इंडस्ट्री के प्रेशर ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की. अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बाबिल जल्द नई फिल्मों के साथ वापसी करेंगे.