menu-icon
India Daily

नोरा फतेही ने डांस मूव्स से लगाई आग, 'थामा' का नया गाना 'दिलबर की आंखों का' आउट, फैंस ने कर दी रश्मिका से तुलना

'थामा' फिल्म का नया गाना 'दिलबर की आंखों का' रिलीज हो चुका है, जिसमें बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया है. यह गाना सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और रश्मीत कौर ने अपनी आवाज दी है. इससे पहले फिल्म का गाना 'तुम मेरे ना हुए' रिलीज हुआ था, जिसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना नजर आए थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dilbar Ki Aankhon Ka Song
Courtesy: social media

Dilbar Ki Aankhon Ka Song: 'थामा' फिल्म का नया गाना 'दिलबर की आंखों का' रिलीज हो चुका है, जिसमें बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया है. यह गाना सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और रश्मीत कौर ने अपनी आवाज दी है. इससे पहले फिल्म का गाना 'तुम मेरे ना हुए' रिलीज हुआ था, जिसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना नजर आए थे. उस गाने को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन नोरा के इस नए गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर नोरा के डांस की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'रश्मिका मंदाना से भी बेहतर!' एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'यह गाना कमाल का है! मैं इसे चार डिवाइस पर स्ट्रीम कर रहा हूं. नोरा, तुम्हारा डांस बेमिसाल है, इतनी खूबसूरती और ग्रेस!' एक और फैन ने लिखा, 'नोरा के सेक्सी मूव्स ने आग लगा दी, गॉडेस नोरा!'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, 'दिलबर की आंखों का' को परफॉर्म करना मेरे लिए बेहद रोमांचक था. हर बीट को महसूस करते हुए मैं जानती थी कि दर्शक भी इसके साथ झूमना चाहेंगे. यह गाना पूरी तरह से धमाकेदार है और बॉलीवुड की उस ग्लैमरस और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस की परंपरा को आगे बढ़ाता है, जिसे दर्शक हमेशा पसंद करते हैं.

फैंस ने कर दी रश्मिका से तुलना

कोरियोग्राफी शानदार है, हुक स्टेप आकर्षक है और सेट पर हर पल ऐसा लगा जैसे मैं संगीत की धड़कनों के साथ नाच रही हूं. नोरा की यह परफॉर्मेंस न सिर्फ उनकी डांसिंग स्किल्स को दर्शाती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और स्टेज प्रेजेंस को भी उभारती है. फैंस का उत्साह देखकर लगता है कि 'दिलबर की आंखों का' 'थामा' का सबसे हिट गाना बन सकता है. यह गाना नोरा के फैंस के लिए एक खास तोहफा है, जो उनकी एनर्जी और ग्लैमर को सेलिब्रेट करता है.