menu-icon
India Daily

Mission: Impossible 8: 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में टॉम क्रूज ने किया जबरदस्त स्टंट परफॉर्मेंस, एक्टर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम हुआ दर्ज

टॉम क्रूज ने अपनी हालिया फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक्शन की दुनिया के बेताज बादशाह हैं. इस फिल्म में उन्होंने ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जिसने न केवल दर्शकों को हैरान किया, बल्कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज करवा दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mission: Impossible 8
Courtesy: social media

Mission: Impossible 8: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ने अपनी हालिया फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक्शन की दुनिया के बेताज बादशाह हैं. इस फिल्म में उन्होंने ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जिसने न केवल दर्शकों को हैरान किया, बल्कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज करवा दिया. टॉम क्रूज ने इस स्टंट को 16 बार दोहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

'मिशन इम्पॉसिबल 8' में टॉम क्रूज ने किया जबरदस्त स्टंट परफॉर्मेंस

फिल्म में टॉम क्रूज ने अपने किरदार एथन हंट के रूप में एक हेलीकॉप्टर से जलते हुए पैराशूट के साथ छलांग लगाई. यह स्टंट इतना जोखिम भरा था कि इसे देखकर हर कोई दंग रह गया. क्रूज, जो एक प्रशिक्षित स्काईडाइवर भी हैं, ने एविएशन फ्यूल में डूबे पैराशूट के साथ 16 बार यह करतब किया. हर बार वह जलते हुए पैराशूट को काटकर सुरक्षित लैंडिंग करते थे. इस करनामे ने उन्हें 4 जून को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का हकदार बनाया.

एक्टर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम हुआ दर्ज

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुख्य संपादक क्रेग ग्लेनडे ने टॉम की तारीफ करते हुए कहा, "वह सिर्फ पर्दे पर एक्शन हीरो नहीं हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी साहसी हैं." यह स्टंट मिशन: इम्पॉसिबल 8 की कहानी का हिस्सा है, जो दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग पर्वतों पर फिल्माया गया. इस सीन में एथन हंट एक पुराने बाइप्लेन में सवार होकर अपने दुश्मन गैब्रियल से एक खतरनाक 'एआई यूनिट' को बचाने की कोशिश करता है.

बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग'

बता दें कि टॉम क्रूज की यह फिल्म इसी साल 17 मई को भारत में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. उनके इस साहसिक स्टंट और फिल्म की रोमांचक कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. टॉम की मेहनत और जुनून ने एक बार फिर साबित किया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है. मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की यह आठवीं और आखिरी फिल्म फैंस के लिए एक यादगार अनुभव बन गई है.