menu-icon
India Daily

पंजाबी इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या पर खौला मीका सिंह का खून, खुलेआम सिख नेता को दी चुनौती!

Mika Singh: पंजाबी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या ने पूरे पंजाब में सनसनी मचा दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह मेहरून पर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने तीखा हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mika Singh
Courtesy: Social Media

Mika Singh: पंजाबी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या ने पूरे पंजाब में सनसनी मचा दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह मेहरून पर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने तीखा हमला बोला है. एक वायरल वीडियो में मीका ने मेहरून को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'एक इन्फ्लुएंसर की हत्या कर दी गई. कमाल है! आपको और आपके लोगों को बधाई, अमृतपाल सिंह मेहरून.' मीका ने मेहरून को चुनौती दी कि अगर वे इतने साहसी हैं, तो पंजाब में असली अपराधियों को पकड़ें, न कि बिना कारण महिलाओं को निशाना बनाएं.

मीका ने मेहरून पर सिख समुदाय की छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'सिख हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते हैं. कोविड-19 के दौरान हमने लंगर में मुफ्त खाना बांटा, लेकिन आप जैसे लोग सिखों का नाम बदनाम कर रहे हैं.' मीका ने तंज कसते हुए कहा, 'अगर आपको छोटे कपड़े पहनने वाली महिला पसंद नहीं, तो पुलिस में शिकायत करो, लेकिन हत्या करना साहस नहीं, कायरता है.' उन्होंने भगत सिंह जैसे शहीदों का जिक्र करते हुए कहा कि सिख समुदाय गर्व का प्रतीक है, लेकिन मेहरून जैसे लोग इसे धूमिल कर रहे हैं.

पंजाब में असली अपराधियों पर ध्यान दो

मीका ने मेहरून से कहा, 'अगर आप इतने आजाद हैं, तो पंजाब में असली अपराधियों को खोजिए. वहां ड्रग्स माफिया और गैंगस्टर हैं, उनकी तलाश करो.' उन्होंने मेहरून के कथित कट्टरपंथी संगठन 'कौम दे राखे' की भी आलोचना की, जिसने कमल कौर के बोल्ड कंटेंट को लेकर उनकी हत्या की. मीका ने कहा, 'किसी को मारना कोई समाधान नहीं. अगर आपको कंटेंट पसंद नहीं, तो कानूनी रास्ता अपनाओ.'

कमल कौर हत्याकांड 

कमल कौर भाभी (30) का शव 11 जून 2025 को बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में उनकी कार में मिला. पुलिस ने दो आरोपियों, जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह, को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह मेहरून फरार है. पुलिस के अनुसार, कमल को 9 जून को प्रमोशनल इवेंट के बहाने बठिंडा बुलाया गया और गला घोंटकर उनकी हत्या की गई. मेहरून ने एक वीडियो में दावा किया कि कमल का कंटेंट सिख संस्कृति को बदनाम कर रहा था.

पंजाब पुलिस ने मेहरून के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है और उसकी तलाश में सात टीमें गठित की हैं. सूत्रों के मुताबिक, मेहरून यूएई भाग गया है. उसने अमृतसर की इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा और तरनतारन की सिमरप्रीत कौर को भी धमकी दी है. दीपिका ने माफी मांगकर अपने विवादित पोस्ट हटा लिए, जबकि सिमरप्रीत ने सुरक्षा की मांग की है.