menu-icon
India Daily

Sonam Raghuvanshi Last Video: मौत के कुछ मिनट पहले राजा-सोनम साथ दिखे कैमरे में, देखिए आखिरी वीडियो

Sonam Raghuvanshi Last Video: राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी समेत 5 आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें सोनम की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. इस बीच सोनम का एक नया वीडियो सामने आया है.

India Daily
Edited By: India Daily
Sonam Raghuvanshi Last Video: मौत के कुछ मिनट पहले राजा-सोनम साथ दिखे कैमरे में, देखिए आखिरी वीडियो
Courtesy: social media

Sonam Raghuvanshi Last Video: राजा रघुवंशी मर्डर केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जो हत्या से ठीक पहले का बताया जा रहा है. यह वीडियो एक टूरिस्ट ने मेघालय के प्रसिद्ध डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया था. वीडियो में राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं.

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ने 23 मई 2025 को रिकॉर्ड किया था. वीडियो में सोनम और राजा एकसाथ ऊपर की ओर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि यूजर खुद नीचे की ओर जा रहे थे. वीडियो सुबह 9:45 बजे का है, जिससे पता चलता है कि राजा की मौत से ठीक पहले यह वीडियो बनाया गया था.

वीडियो में दिखी हत्या की तैयारी की झलक?

वीडियो में सोनम वही सफेद शर्ट पहने दिखाई दे रही है, जो बाद में राजा के पास मिली थी, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो मेघालय पुलिस की जांच में अहम भूमिका निभाएगा.' इस वीडियो को अब पुलिस सबूत के तौर पर खंगाल रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dev (@m_devsingh)

यूजर का भावुक संदेश

वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, 'राजा वीडियो में बेहद सामान्य दिख रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ क्या होने वाला है. यह देखकर दिल बहुत दुखा.' उन्होंने आगे बताया कि उनके पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के तीन अन्य लोग भी दिख रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्हें पुलिस ने अब हिरासत में लिया है.

सोनम बनी मुख्य आरोपी, 4 और हिरासत में

अब तक की जांच में मेघालय पुलिस यह साफ कर चुकी है कि इस हत्या के पीछे सोनम रघुवंशी का ही हाथ है. सोनम समेत चार अन्य आरोपियों को इंदौर व अन्य जगहों से हिरासत में लिया जा चुका है और पूछताछ जारी है.