menu-icon
India Daily

जब गलती से AB De Villiers के मुंह से निकल गया था विराट कोहली का सीक्रेट, फिर ऐसे दी थी क्रिकेटर ने सजा

Virat Kohli: एबी डि विलियर्स ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर गलती से लीक कर दी थी. जिसके बाद विराट कोहली ने उनसे कई महीनों तक बात नहीं की थी. यह उस समय की बात है जब विराट ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अनुष्का की देखभाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर गलती से लीक कर दी थी. जिसके बाद विराट कोहली ने उनसे कई महीनों तक बात नहीं की थी. यह उस समय की बात है जब विराट ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अनुष्का की देखभाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. डि विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर 3 फरवरी 2024 को यह खुलासा किया था कि विराट और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इस खबर ने सोशल मीडिया और मीडिया में तहलका मचा दिया, लेकिन बाद में डि विलियर्स ने इसे 'गलत जानकारी' बताते हुए माफी मांगी थी.

अपने एक इंटरव्यू में डि विलियर्स ने बताया कि उनकी इस गलती के बाद विराट ने उनसे संपर्क तोड़ लिया था. उन्होंने कहा, 'जब मैंने गलती से प्रेग्नेंसी की बात कही, तो विराट ने मुझसे कई महीनों तक बात नहीं की.' हालांकि, छह महीने पहले दोनों फिर से जुड़े और उनकी दोस्ती वापस पटरी पर आई. डि विलियर्स ने राहत जताते हुए कहा, 'जब विराट ने फिर से मुझसे बात शुरू की, तो मुझे बहुत सुकून मिला.' उन्होंने यह भी बताया कि दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर बात की थी.

अनुष्का की प्रेग्नेंसी खुलासे पर डि विलियर्स

विराट और अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे, बेटे अकाय, का जन्म 15 फरवरी 2024 को लंदन में हुआ. इस दौरान दोनों ने अपनी निजता को गुप्त रखा और कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की. डि विलियर्स ने शुरू में विराट के फैसले का समर्थन करते हुए कहा था कि परिवार उनकी प्राथमिकता है. बाद में अपनी गलती स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, 'परिवार पहले आता है. मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर गलत जानकारी दी, जो बिल्कुल सच नहीं थी.'

टेस्ट संन्यास पर बातचीत

डि विलियर्स ने बताया कि विराट ने उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में सलाह मांगी. दोनों ने इस पर दिल खोलकर चर्चा की. डि विलियर्स ने कहा, 'विराट का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उनका संन्यास का फैसला दिल से लिया गया होगा, और मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि विराट अभी भी वनडे और टी20 क्रिकेट में धमाल मचा सकते हैं. डि विलियर्स को गर्व है कि विराट हर गेंद तक पूरे जोश से खेलते हैं.

डि विलियर्स के प्रेग्नेंसी खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी. कुछ फैंस ने उनकी तुलना मार्वल के टॉम हॉलैंड से की, जो अनजाने में सीक्रेट्स लीक कर देते हैं. हालांकि, अकाय के जन्म की घोषणा के बाद फैंस ने डि विलियर्स को मजाक में 'सच बोलने' के लिए बधाई भी दी.