menu-icon
India Daily

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 60 साल की उम्र में Meghanathan ने कहा दुनिया को अलविदा

Malayalam Actor Meghanathan: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बहुत पॉपुलर एक्टर मेघनाथन का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत के कारण इलाज करवा रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Malayalam Actor Meghanathan
Courtesy: Twitter

Actor Meghanathan passes away: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बहेद दुखद खबर सामने आई है. फिल्म और टीवी सीरीज के मशहूर एक्टर मेघनाथन का आज 21 नवंबर को निधन हो गया. एक्टर 60 साल के थे. कहा जा रहा है कि वह कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत के कारण इलाज करवा रहे थे. एक्टर की यह खबर सुनकर सभी फैंस का दिल टूट गया है. 

केरल के तिरुवनंतपुरम में जन्मे मेघनाथन, पॉपुलर मलयालम एक्टर बालन के. नायर और सारदा नायर के तीसरे बेटे थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करीयर की शुरुआत साल 1983 में मलयालम फिल्म 'अस्त्रम' से की थी. इसके बाद उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की और अपने शानदार टैलेंट से लोगों का जीत लिया. 

कहां से की पढ़ाई?

एक्टर मेघनाथन की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने चेन्नई के आसन मेमोरियल एसोसिएशन से की थी और बाद में कोयंबटूर में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था. हालांकि, उनका असली प्यार एक्टिंग था और उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.

एक्टर की पॉपुलर फिल्म

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर मेघनाथन अपनी पॉपुलर फिल्म पंचाग्नी, राजधानी, भूमिगीतम, चेंकोल, उल्लासपोंगट्टा, वास्तवम और मलप्पुरम हाजी महानया जोजी जैसी फिल्मों के लिए खूब मशहूर हैं. उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग करके लोगों को अपना दीवान बना लिया.

परिवार के सदस्य

मेघनाथन की पत्नी का नाम सुस्मिता है और बेटी का नाम पर्वती है. उनका परिवार पलक्कड़ के शोरानूर में रहता हैउनके परिवार में भाई अनिल, अजयकुमार, लता और सुजाता भी हैं. 

 

 


Icon News Hub