menu-icon
India Daily

Guru Randhawa Song: 'छोटी स्कर्ट में छात्रा का टीचर संग रोमांस', गुरु रंधावा के गाने 'अजूल' पर हुआ बवाल तो सिंगर ने किया ये काम

गुरु रंधावा की नई म्यूजिक वीडियो 'अजूल' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस गाने ने जहां एक तरफ पॉपुलैरिटी हासिल की, वहीं इसकी थीम और गाने के कई सीन ने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, लेकिन गलत कारणों से. वीडियो में एक टीचर और स्कूली छात्रा के बीच रोमांटिक रिश्ते को दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर की तीखी आलोचना हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Guru Randhawa new song
Courtesy: social media

Guru Randhawa New Song: गुरु रंधावा की नई म्यूजिक वीडियो 'अजूल' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस गाने ने जहां एक तरफ पॉपुलैरिटी हासिल की, वहीं इसकी थीम और गाने के कई सीन ने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, लेकिन गलत कारणों से. वीडियो में एक टीचर और स्कूली छात्रा के बीच रोमांटिक रिश्ते को दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर की तीखी आलोचना हो रही है. लोग इसे अनुचित और संवेदनशील मुद्दों को हल्के में लेने वाला मान रहे हैं.

'अजूल' में गुरु रंधावा एक फोटोग्राफी टीचर की भूमिका में हैं, जो एक स्कूल में ग्रुप फोटो लेने आता है. वीडियो में एक छात्रा, जिसे अंशिका पांडे ने निभाया है, स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आती है और बाद में वह आकर्षक डांस मूव्स के साथ कैजुअल कपड़ों में दिखती है. गुरु का किरदार उसकी हरकतों को तारीफ भरी नजरों से देखता है, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया है.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'महिलाओं का वस्तुकरण और स्कूली लड़कियों का यौनकरण संगीत नहीं है.' एक और यूजर ने कहा, 'गुरु रंधावा जैसे प्रभावशाली व्यक्ति को इतना असंवेदनशील नहीं होना चाहिए.'

इस विवाद के बाद गुरु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स को सीमित कर दिया है, लेकिन आलोचना थमने का नाम नहीं ले रही है. कुछ लोगों ने इसे बॉलीवुड की पुरानी परंपरा से जोड़ा, लेकिन कई का मानना है कि यह नाबालिगों के प्रति गलत संदेश देता है. सोनम कपूर ने भी एक न्यूज पोस्ट को लाइक कर इसकी आलोचना का समर्थन किया है.

दूसरी ओर गुरु ने इस गाने को 'जेन जेड' अपील के साथ पुराने स्कूल का मिश्रण बताया था. उन्होंने इसे एक मजेदार अनुभव कहा, जिसमें नई प्रतिभा अंशिका पांडे के साथ काम किया गया. हालांकि वीडियो में शराब की बोतलों से तुलना और स्कूल सेटिंग ने इसे विवादास्पद बना दिया. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इसकी थीम पर सवाल उठ रहे हैं.