Hindi Language Row: आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण के हिंदी भाषा को अपनाने संबंधी हालिया बयानों ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनके 'ओजी' सह-कलाकार और एक्टर-राजनेता प्रकाश राज ने इन टिप्पणियों को 'शर्मनाक' करार देते हुए अपनी तीखा रिएक्शन साझा किया है. यह विवाद तब और गहरा गया, जब पवन के फैंस ने प्रकाश को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया.
हैदराबाद में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित दक्षिण संवाद कार्यक्रम में पवन कल्याण ने हिंदी को अपनाने की वकालत की. उन्होंने कहा, 'घर पर अपनी मातृभाषा तेलुगु में बात करो, लेकिन पेशेवर और राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का महत्व है. हमें व्यावहारिक होना चाहिए, क्योंकि हमें अपने राज्य से बाहर के लोगों से भी बात करना है. भाषा को पिंजरा नहीं बनना चाहिए.' पवन ने हिंदी को देश को जोड़ने वाली भाषा बताते हुए कहा, 'अगर हम विदेशी भाषाएं सीख सकते हैं, तो हिंदी सीखने में झिझक क्यों? हिंदी पूरे देश में आसानी से समझी जाती है.' उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए भाषा को दिलों को जोड़ने वाला माध्यम बताया.
प्रकाश राज ने पवन के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने पवन का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इतने पैसे में खुद को बेच रहे हो? उफ… कितनी शर्मनाक बात है!justasking)' प्रकाश ने पवन पर हिंदी को 'थोपने' का आरोप लगाया और इसे सांस्कृतिक पहचान पर हमला बताया. इससे पहले भी मार्च 2025 में प्रकाश ने पवन की हिंदी समर्थक टिप्पणियों की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, 'हिंदी को थोपना नहीं चाहिए. यह दूसरी भाषा से नफरत का सवाल नहीं, बल्कि अपनी मातृभाषा और सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देने का मामला है.'
पवन के फैंस ने प्रकाश की टिप्पणी को अपमानजनक माना और सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया. एक फैन ने लिखा, 'अरे बदमाश, अगर हमने तुम्हें देखा, तो चप्पलों से मारेंगे.' दूसरे ने तंज कसते हुए पूछा, 'क्या तुमने 'ओजी' की शूटिंग के दौरान प्रकाश को पीटा था, पवन? वह अब इस हद तक रो रहा है.' दोनों सितारें आगामी एक्शन फिल्म ओजी (They Call Him OG) में साथ नजर आएंगे, जिसमें प्रकाश राज, इमरान हाशमी और दूसरे कलाकार भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है, और फैंस में इसे लेकर उत्साह है.