Film Lokah Chapter 1: मलयालम सिनेमा की नई सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1' इन दिनों खूब चर्चा में है. रिलीज के 9 दिन बाद भी यह फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच रही है. हाल ही में इसे हिंदी दर्शकों के लिए भी पेश किया गया है, जिसे बॉलीवुड सितारों से भी तारीफ मिल रही है. खास तौर पर प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म को भारत की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म बताया. उन्होंने लिखा, 'भारत की पहली वुमन सुपरहीरो फिल्म 'लोका' आ चुकी है. पूरी टीम को ढेर सारी बधाई! यह कहानी मलयालम में पहले ही लोगों का दिल जीत चुकी है और अब हिंदी में भी उपलब्ध है. मैंने इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर लिया है. क्या आपने देखी?' प्रियंका का यह उत्साह दर्शकों को भी फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहा है.

priyanka post social media
'लोका चैप्टर 1' में कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं और उनकी एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान ने किया है, जबकि निर्देशन डोमिनिक अरुण ने संभाला है. यह फिल्म एक अनोखी कहानी पेश करती है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और सुपरहीरो का रोमांच देखने को मिलता है. मलयालम सिनेमा की यह पेशकश अब हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी जगह बना रही है.
सोशल मीडिया पर भी 'लोका' को लेकर चर्चा जोरों पर
फिल्म की कहानी और कल्याणी के दमदार अभिनय ने न केवल दर्शकों, बल्कि इंडस्ट्री के सितारों का भी ध्यान खींचा है. प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारे इसकी तारीफ कर रहे हैं, जिससे फिल्म की लोकप्रियता और बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर भी 'लोका' को लेकर चर्चा जोरों पर है. फैंस इसकी कहानी, विजुअल्स और कल्याणी के किरदार की तारीफ कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक 'लोका चैप्टर 1' नहीं देखी, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें. यह फिल्म न केवल मनोरंजन का डबल डोज देती है, बल्कि भारत के सिनेमाई इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ती है.