menu-icon
India Daily

Teachers Day 2025: 13 की उम्र में सिखाई अभिनय की बारीकियां, कौन है तमन्ना भाटिया के गुरु? टीचर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने बताया

शिक्षक दिवस के मौके पर तमन्ना भाटिया ने अपने पहले अभिनय गुरु नीरज कबी को याद किया, जिन्होंने उन्हें 13 साल की उम्र में मुफ्त में एक्टिंग सिखाई. 35 साल की तमन्ना पिछले 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Teachers Day 2025
Courtesy: social media

Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस के मौके पर तमन्ना भाटिया ने अपने पहले अभिनय गुरु नीरज कबी को याद किया, जिन्होंने उन्हें 13 साल की उम्र में मुफ्त में एक्टिंग सिखाई. 35 साल की तमन्ना पिछले 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है.

ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सफलता तक, तमन्ना ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी ह. हाल ही में अपनी आगामी वेब सीरीज 'डू यू वॉना पार्टनर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया.

13 की उम्र में सिखाई अभिनय की बारीकियां

मुंबई में आयोजित इस इवेंट में तमन्ना ने बताया कि उनकी आगामी अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज 'डू यू वॉना पार्टनर' में वह पहली बार अपने पहले अभिनय गुरु नीरज कबी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस सीरीज में डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में हैं और इसमें कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं. तमन्ना ने भावुक होकर बताया कि जब वह सिर्फ 13 साल की थीं, तब नीरज कबी ने उन्हें अभिनय की बारीकियां सिखाईं. खास बात यह है कि नीरज ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली, जो उनके समर्पण और शिक्षक के रूप में उनकी उदारता को दर्शाता है.

'डू यू वॉना पार्टनर' में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

तमन्ना ने कहा कि नीरज जैसे गुरु का मार्गदर्शन उनके करियर की नींव बना. उनकी सीख ने तमन्ना को न केवल एक बेहतर अभिनेत्री बनाया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया. आज इतने सालों बाद उनके साथ काम करना तमन्ना के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. 'डू यू वॉना पार्टनर' एक रोमांचक और मनोरंजक सीरीज होने का वादा करती है, जिसमें तमन्ना और नीरज की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब लुभाएगी.