menu-icon
India Daily

Laughter Chef 2: करण कुंद्रा, एल्विश यादव, भारती सिंह कौन है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टार? जानें यहां

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, भारती सिंह, रुबीना दिलैक जैसे टॉप स्टार्स शामिल हैं जो हंसी की भरपूर खुराक के साथ सभी का मनोरंजन कर रहे हैं. यहां आपको उनकी फीस के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Laughter Chef 2
Courtesy: social media

Laughter Chef 2: 'लाफ्टर शेफ्स 2 - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' ने लोगों को खूब हंसाया है. कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी और अन्य जैसे सितारों के साथ. पिछले सीजन का हिस्सा रहे करण कुंद्रा और अली गोनी ने भी बीच में ही शो में एंट्री कर ली. निया शर्मा, जन्नत जुबैर, रीम शेख और अन्य जैसे सितारे भी शो में वापस आ गए हैं. तो इन सभी में से सबसे ज्यादा पैसे किसको दिए गए? यहां जानें...

कौन है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टार?

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही लेटेस्ट सीजन के लिए प्रति एपिसोड लगभग 10-12 लाख रुपये चार्ज करते हैं. अंकिता लोखंडे, जो टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी और जानी-मानी स्टार हैं, ने कथित तौर पर प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये चार्ज किए. एल्विश यादव, जिनकी पॉपुलैरिटी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद दस गुना बढ़ गई, कथित तौर पर प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

करण कुंद्रा चार्ज कर रहे हैं इतनी फीस

रुबीना दिलैक भी सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. वह बिग बॉस 14 की विनर भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वह लाफ्टर शेफ्स 2 के लिए प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसी तरह, कई रियलिटी टीवी शो होस्ट और जज कर चुके करण कुंद्रा भी रिपोर्ट के मुताबिक 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं. उनके अच्छे दोस्त अली गोनी कथित तौर पर प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं जबकि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन प्रति एपिसोड 1.2 लाख रुपये ले रहे हैं. इन सितारों के अलावा, कई हस्तियां शो में विशेष उपस्थिति दर्ज कराती हैं. आने वाले एपिसोड में फैन्स तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा के साथ लाफ्टर शेफ्स की रसोई में देखेंगे.

लाफ्टर शेफ़्स के तीसरे सीजन का भी मेकर्स ने बनाया प्लान

हाल ही में लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 के ऑफ-एयर होने की खबरें वायरल हुई थीं. एंटरटेनमेंट न्यूज़ पोर्टल टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो जुलाई के दूसरे हफ़्ते में ऑफ-एयर होने जा रहा है. इसकी जगह एक नया शो आएगा. लेकिन चिंता न करें, मेकर्स ने लाफ्टर शेफ़्स के तीसरे सीजन की योजना पहले ही बना ली है.