menu-icon
India Daily

Woman Next To Anushka Sharma: कौन है अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी ये महिला? सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

Woman Next To Anushka Sharma: IPL 2025 के क्वालीफायर 1 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दौरान अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपने पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाती नजर आईं. लेकिन इस बार स्टैंड में उनके बगल में मौजूद उनकी दोस्त ने सबका ध्यान खींचा.

babli
Edited By: Babli Rautela
Woman next to Anushka Sharma
Courtesy: Social Media

Woman Next To Anushka Sharma: IPL 2025 के क्वालीफायर 1 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शानदार जीत के दौरान अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपने पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाती नजर आईं. लेकिन इस बार स्टैंड में उनके बगल में मौजूद उनकी दोस्त ने सबका ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों की बाढ़ आ गई कि आखिर अनुष्का के साथ वह महिला कौन थी?  

अनुष्का के बगल में दिखीं उनकी करीबी दोस्त मालविका नायक थीं. दोनों लंबे समय से दोस्त हैं और अक्सर अपने पतियों के साथ डबल डेट या क्रिकेट मैच देखने जाती हैं. मालविका पहले भी लखनऊ सुपर जायंट्स और RCB के बीच हुए मैच में अनुष्का के साथ नजर आ चुकी हैं. उस दौरान ऋषभ पंत की हरकतों पर मालविका ने मजाक में 'बेवकूफी' कहा था, जो वायरल हो गया था.  

कौन हैं मालविका नायक?

मालविका नायक मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से MBA ग्रेजुएट हैं. वे वर्तमान में इनोज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप की हेड हैं. उनकी शादी निखिल सोसले से हुई है, जो डियाजियो इंडिया में RCB के लिए मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं. अनुष्का और विराट को कई बार निखिल और मालविका के साथ घूमते हुए देखा गया है.  

मैच के बाद फैंस ने ट्विटर पर मालविका की पहचान जानने के लिए सवालों की झड़ी लगा दी. कई लोगों ने AI टूल्स ग्रोक और पर्प्लेक्सिटी से पूछा, 'अनुष्का के बगल में वह महिला कौन थी?' कुछ ने अनुमान लगाया कि वे विराट की भाभी भावना कोहली या हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा हो सकती हैं. लेकिन ये सारे अनुमान गलत साबित हुए. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'मालविका और अनुष्का की दोस्ती गजब की है. दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं!'  

RCB की शानदार जीत

RCB ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फिल साल्ट की 27 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी ने 102 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर में हासिल कर लिया. हालांकि, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए, जिस पर अनुष्का का निराश चेहरा भी कैमरे में कैद हुआ. लेकिन RCB की जीत ने स्टैंड में अनुष्का और मालविका का उत्साह बढ़ा दिया.