menu-icon
India Daily

Paresh Rawal Birthday: 'हेरा फेरी 3' विवाद के बीच सुनील शेट्टी ने इस अंदाज में दी परेश रावल को जन्मदिन की बधाई, पोस्ट वायरल

अभिनेता परेश रावल आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके को-स्टार सुनील शेट्टी ने उन्हें दिल छू लेने वाली बधाई दी है. 'हेरा फेरी 3' को लेकर चल रहे विवादों के बीच सुनील ने एक्स पर परेश की तारीफ करते हुए लिखा, "उस शख्स को... जो हास्य और बुद्धिमता का पावरहाउस है और उससे भी बढ़कर एक शानदार इंसान."

antima
Edited By: Antima Pal
Paresh Rawal Birthday
Courtesy: social media

Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल आज अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके को-स्टार सुनील शेट्टी ने उन्हें दिल छू लेने वाली बधाई दी है. 'हेरा फेरी 3' को लेकर चल रहे विवादों के बीच सुनील ने एक्स पर परेश की तारीफ करते हुए लिखा, "उस शख्स को... जो कॉमेडी और बुद्धिमता का पावरहाउस है और उससे भी बढ़कर एक शानदार इंसान." इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा है और लोग सुनील से परेश को 'हेरा फेरी 3' के लिए मनाने की गुजारिश कर रहे हैं.

सुनील शेट्टी ने इस अंदाज में दी परेश रावल को जन्मदिन की बधाई

परेश रावल ने हेरा फेरी सीरीज में बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने इस फिल्म को कल्ट क्लासिक बनाया है. हालांकि 'हेरा फेरी 3' को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. खबरों की मानें तो परेश ने इस प्रोजेक्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया है, जिससे फैंस निराश हैं. सोशल मीडिया पर फैंस सुनील शेट्टी से अनुरोध कर रहे हैं कि वे परेश को फिल्म के लिए राजी करें, ताकि बाबूराव का जादू फिर से स्क्रीन पर देखने को मिले.

सुनील और परेश की दोस्ती 'हेरा फेरी' और 'आवारा पागल दीवाना' जैसी फिल्मों से मजबूत हुई है. सुनील का यह पोस्ट न केवल परेश के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है, बल्कि उनकी गहरी दोस्ती को भी उजागर करता है. परेश ने अपने करियर में 'ओह माय गॉड', 'संजू' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों से अपना दमदार टैलेंट साबित किया हुआ है.

फैंस ने यूं किया रिएक्ट

फैंस ने भी परेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके आइकॉनिक किरदारों को याद किया. एक फैन ने लिखा, "बाबूराव के बिना हेरा फेरी 3 अधूरी है. सुनील सर, प्लीज परेश सर को मनाइए!", बता दें कि 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, लेकिन परेश की भागीदारी पर सस्पेंस बना हुआ है. दर्शकों को उम्मीद है कि सुनील और अक्षय कुमार मिलकर इस कॉमेडी सीक्वल को फिर से जादुई बना देंगे.