menu-icon
India Daily

फाइनली रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने छावा को पछाड़ा, 10 दिनों में इन फिल्मों को चटा चुकी है धूल

रणवीर सिंह की धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर दूसरे रविवार भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 10 दिनों में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब KGF चैप्टर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने की ओर तेजी से बढ़ रही है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Dhurandhar Box Office Collection Day 10 -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा लगातार बना हुआ है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई में किसी तरह की सुस्ती नजर नहीं आ रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने रिलीज के महज 10 दिनों में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह उपलब्धि इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों की सूची में मजबूती से खड़ा कर देती है.

धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और कई अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी हाई ऑक्टेन एक्शन देशभक्ति और इमोशन का मजबूत मिश्रण पेश करती है. दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यही वजह है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है.

भारत में धुरंधर का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भारत में धुरंधर ने 28 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की थी. Sacnilk के मुताबिक इसने अहान पांडे और अनीता पाडा स्टारर सैयारा को पछाड़ते हुए 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर का दर्जा हासिल किया. पहले वीकेंड में ही फिल्म ने करीब 75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. यह शुरुआत ही इस बात का संकेत दे रही थी कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी.

दूसरे हफ्ते धुरंधर की धांसू कमाई

पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई. इसके बावजूद धुरंधर ने 23.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद पूरे हफ्ते फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखी. मंगलवार बुधवार और गुरुवार को लगातार 27 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने दिखा दिया कि दर्शकों का भरोसा उस पर कायम है. पहले हफ्ते के अंत तक धुरंधर का कुल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये पहुंच चुका था.

दूसरे हफ्ते की शुरुआत धुरंधर के लिए और भी शानदार साबित हुई. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 53 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके बाद दूसरे रविवार को फिल्म ने 59 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की और कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.