menu-icon
India Daily

कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' दिवाली पर नहीं होगी रिलीज? इस खास दिन पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म!

यह फिल्म कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए खास होने वाली है, क्योंकि यह उनकी रोमांटिक छवि को और मजबूत करेगी. श्रीलीला जो साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं, इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri
Courtesy: social media

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन और स्रीलेला की रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग यूरोप में शुरू हो चुकी है. इस बीच निर्देशक अनुराग बसु अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कार्तिक और श्रीलीला की यह फिल्म दीवाली 2025 की रिलीज डेट मिस कर सकती है और अब इसे वैलेंटाइन डे 2026 के लिए टाला जा सकता है. हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा कि फिल्म अपने तय शेड्यूल पर ही रिलीज होगी.

कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' दिवाली पर नहीं होगी रिलीज? 

यह फिल्म कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए खास होने वाली है, क्योंकि यह उनकी रोमांटिक छवि को और मजबूत करेगी. श्रीलीला जो साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं, इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. यूरोप की खूबसूरत लोकेशन्स में फिल्म की शूटिंग शुरू होने से फैंस और भी उत्साहित हैं, क्योंकि यह एक दृश्यात्मक रूप से शानदार फिल्म होने का वादा करती है.

इमोशनल कहानियों के लिए मशहूर हैं अनुराग बसु

अनुराग बसु, जो अपनी संवेदनशील और इमोशनल कहानियों के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म को एक अनोखा अंदाज दे रहे हैं. उनकी पिछली फिल्मों जैसे 'बर्फी' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब इस नई फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें हैं. हालांकि 'मेट्रो इन दिनों' की पोस्ट-प्रोडक्शन के कारण अनुराग का ध्यान फिलहाल दो प्रोजेक्ट्स पर बंटा हुआ है. 

वैलेंटाइन डे 2026 में होगी फिल्म रिलीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीवाली 2025 की रिलीज को लेकर अनिश्चितता थी, क्योंकि शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लग सकता है. लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने साफ किया कि वे अपनी समयसीमा पर कायम हैं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो यह फिल्म दीवाली 2025 पर रिलीज हो सकती है, वरना वैलेंटाइन डे 2026 दर्शकों के लिए एक रोमांटिक सरप्राइज ला सकता है. कार्तिक और स्रीलेला की केमिस्ट्री और अनुराग बसु के निर्देशन का जादू इस फिल्म को खास बनाने वाला है. फैंस बेसब्री से इस रोमांटिक कहानी का इंतजार कर रहे हैं.