menu-icon
India Daily

Kushal-Shivangi Breakup: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप? इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो

कुशाल और शिवांगी की लव स्टोरी की शुरुआत जुलाई 2023 में शुरू हुए उनके शो 'बरसातें - मौसम प्यार का' के सेट पर हुई थी. इस शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. जल्द ही यह केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी नजर आई और दोनों के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में छा गईं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kushal Tandon and Shivangi Joshi
Courtesy: social media

Kushal Tandon and Shivangi Joshi: टीवी की पसंदीदा जोड़ी कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के रिश्ते में दरार की अफवाहें इन दिनों खूब चर्चा में हैं. फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री के दीवाने थे, अब उनके ब्रेकअप की खबरों से हैरान हैं. हाल ही में फैंस ने गौर किया कि कुशाल और शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसने इन अटकलों को और हवा दे दी है.

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप?

कुशाल और शिवांगी की लव स्टोरी की शुरुआत जुलाई 2023 में शुरू हुए उनके शो 'बरसातें - मौसम प्यार का' के सेट पर हुई थी. इस शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. जल्द ही यह केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी नजर आई और दोनों के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में छा गईं. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट और तस्वीरें शेयर करते थे, जिसे फैंस खूब पसंद करते थे. लेकिन हाल के दिनों में उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आने लगीं.

अब इंस्टाग्राम पर दोनों के एक-दूसरे को अनफॉलो करने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. इतना ही नहीं दोनों ने अपनी प्रोफाइल से एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. टेलीविजन इंडस्ट्री में इस तरह के कदम को अक्सर ब्रेकअप का संकेत माना जाता है. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं और कुछ तो यह उम्मीद कर रहे हैं कि यह सिर्फ एक गलतफहमी हो.

कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी संग अपने ब्रेकअप को लेकर एक स्टोरी भी शेयर की है. एक्टर ने स्टोरी शेयर कर लिखा- 'मेरे प्यारे दोस्तों मैं और शिवांगी अब साथ नहीं है और इसे करीब 5 महीने हो गए है.' हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

kushal tandon post
kushal tandon post social media

शिवांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा निजी रही हैं. शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में मशहूर हुई थीं, वहीं कुशाल टंडन 'बिग बॉस 7' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे शो से सुर्खियों में आए थे. यह खबर टेलीविजन इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच हॉट टॉपिक बनी हुई है.