Sharvari Wagh Net worth: 14 जून 1996 को मुंबई में जन्मीं शरवरी वाघ आज बॉलीवुड की उभरती हुई सितारों में से एक हैं. 29वें जन्मदिन पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. शरवरी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें आज एक मशहूर अभिनेत्री बना दिया है.
करियर के शुरुआती दिनों में झेले कई रिजेक्शन
शरवरी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और 2013 में 'क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस' प्रतियोगिता जीती. इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो में नौ महीने का एक्टिंग कोर्स किया. करियर की शुरुआत में उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2', 'बाजीराव मस्तानी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. लेकिन एक्टिंग में ब्रेक मिलना आसान नहीं था.
छह साल तक झेलने पड़े कई रिजेक्शन
शरवरी ने बताया कि 2014 से शुरू हुए उनके ऑडिशन के सफर में छह साल तक उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े. उन्होंने कहा, "यह ऐसा था जैसे हर बार एग्जाम में फेल हो जाना." फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अभिनय के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं चुना. 2020 में शरवरी को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी - आजादी के लिए' में मुख्य भूमिका मिली, जिससे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद 2021 में 'बंटी और बबली 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. 2024 में उनकी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और 132 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा 'वेदा' और 'महाराज' में भी उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया.
आज इतने करोड़ की मालकिन हैं शरवरी वाघ
आज शरवरी की कुल संपत्ति करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो उनकी एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है. हाल ही में उन्होंने 74 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी खरीदी. शरवरी अब यशराज फिल्म्स के स्पाई थ्रिलर 'अल्फा' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी. उनकी यह जर्नी हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को सच करने की ठान लेता है.