menu-icon
India Daily

Fathers Day: 'वे पूछते हैं कि वे दुनिया में कैसे आए...’, बच्चों के इस सवाल का क्या जवाब देते हैं करण जौहर?

Fathers Day: सिंगल पिता करण जौहर ने फादर्स डे के मौके पर अपने जुड़वां बच्चों, यश और रूही, के साथ अपनी पैरेंटिंग जर्नी को साझा किया है. 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने करण ने अपने नए पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में खुलकर बताया कि उनके बच्चे अब अपने जन्म के बारे में सवाल पूछने लगे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fathers Day
Courtesy: Social Media

Fathers Day: फिल्म मेकर और सिंगल पिता करण जौहर ने फादर्स डे के मौके पर अपने जुड़वां बच्चों, यश और रूही, के साथ अपनी पैरेंटिंग जर्नी को साझा किया है. 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने करण ने अपने नए पॉडकास्ट ‘लाइव योर बेस्ट लाइफ विद करण जौहर’ के लेटेस्ट एपिसोड में खुलकर बताया कि उनके बच्चे अब अपने जन्म के बारे में सवाल पूछने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सिंगल डैड के तौर पर बच्चों की परवरिश आसान नहीं थी, लेकिन उनके बच्चों को मां के प्यार की कमी कभी नहीं हुई.

ऑडिबल पर शुरू हुए अपने पॉडकास्ट के चौथे एपिसोड में करण ने फैशन डिजाइनर और एक्टर मसाबा गुप्ता के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके 8 साल के जुड़वां बच्चे, यश और रूही, अब सवाल पूछने लगे हैं कि वे इस दुनिया में कैसे आए. करण ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'मैंने अब तक उन्हें कविता की तरह जवाब दिया है, ‘तुम दादा के दिल से आए हो.’ लेकिन जल्द ही मुझे उनके साथ इस बारे में खुलकर बात करनी होगी.'

सिंगल पिता होने पर क्या बोले करण जौहर

करण ने सिंगल पिता के तौर पर अपनी चुनौतियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'रूही और यश को अपनी मां (हीरू जौहर) के साथ पालना मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला है. लेकिन यह आसान नहीं था. मेरे बच्चों को मां के प्यार की कमी नहीं है. उनकी नानी (हीरू जौहर) और मेरे करीबी दोस्त जैसे काजल आनंद, श्वेता बच्चन, गौरी खान, फराह खान और नेहा धूपिया उनके लिए हमेशा मौजूद हैं.'

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

करण की इस भावुक बात ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा, 'करण जौहर एक प्रेरणा हैं. सिंगल पिता के तौर पर वे जिस तरह यश और रूही की परवरिश कर रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है.' दूसरे ने ट्वीट किया, 'करण का बच्चों को प्यार और परिवार का सपोर्ट देना दिखाता है कि सच्चा परिवार प्यार से बनता है. फादर्स डे की शुभकामनाएं!'

करण जौहर की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) थी, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अहम किरदार में थे. इस रोमांटिक ड्रामे में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी थे.