Sardaar Ji 3 Teaser: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सरदार जी 3' का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और टीजर ने दर्शकों को हंसी और डर के रोलरकोस्टर राइड का वादा किया है.
हॉरर और कॉमेडी का लगेगा तड़का
टीजर में दिलजीत दोसांझ अपने मशहूर किरदार 'जग्गी' के रूप में वापस नजर आ रहे हैं, जो एक बार फिर भूतों का शिकार करने निकला है. उनका मजेदार अंदाज और बिंदास स्टाइल दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देता है. वहीं नीरू बाजवा अपने किरदार में रहस्यमयी और मजेदार अंदाज में दिखाई दे रही हैं. टीजर में एक सीन है जहां जग्गी, नीरू को बोतल में कैद करने की कोशिश करता है, जो पहले पार्ट की याद दिलाता है. हॉरर और हंसी का यह मिश्रण फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार करवा रहा है.
'सरदार जी' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. दूसरा भाग भी हिट रहा और अब तीसरा भाग और भी बड़े पैमाने पर बनाया गया है. फिल्म में डायना पेंटी, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह और सुमीत व्यास जैसे सितारे भी नजर आएंगे, जो कहानी को और रंगीन बनाएंगे.
रिलीज से पहले कुछ विवादों में भी घिरी फिल्म
हालांकि फिल्म रिलीज से पहले कुछ विवादों में भी घिरी. सोशल मीडिया पर दिलजीत की बीटीएस तस्वीरों के बाद कुछ लोगों ने हानिया आमिर के शामिल होने की अटकलें लगाई थीं, लेकिन दिलजीत ने इन खबरों को खारिज कर दिया. इसके बावजूद फैंस का जोश कम नहीं हुआ है. दिलजीत और नीरू की केमिस्ट्री, मजेदार डायलॉग्स और डरावने ट्विस्ट से भरा यह टीजर हर किसी को सिनेमाघरों की ओर खींचने के लिए काफी है. अगर आप भी हॉरर और कॉमेडी के फैन हैं, तो 'सरदार जी 3' आपके लिए परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज है.