Actress Slam Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने हाल ही में कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला है. ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘किंग अंकल’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जानी जाने वाली कुनिका ने कंगना के नकारात्मक रवैये और इंडस्ट्री के लिए उनकी सोच की आलोचना की है. अपने एक इंटरव्यू में कुनिका ने खुलकर कहा कि कंगना का व्यवहार ही उनकी अलोकप्रियता का कारण है.
कुनिका से जब पूछा गया कि बॉलीवुड में कंगना को लोग क्यों पसंद नहीं करते, तो उन्होंने बिना रुके जवाब दिया, .उनका स्वभाव देखिए. क्या कभी उनके मुंह से मीठी बात निकलती है? हमेशा बकवास. वह नकारात्मकता फैलाती हैं और जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं.. कुनिका ने आगे कहा कि बॉलीवुड ने कंगना को एक बाहरी होने के बावजूद मौका दिया और उन्हें स्टार बनाया. उन्होंने शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सितारे भी बाहरी थे, फिर भी इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. कुनिका ने कंगना की ‘चुगली’ और दूसरों के बारे में ‘बकवास’ करने की आदत पर नाराजगी जताई.
कुनिका ने कंगना के एक्ट्रेस, डायरेक्टर और फिल्म मेकर बनने की कोशिशों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, .हर किसी का अपना काम होता है, उन्हें करने दें. कंगना को असुरक्षा क्यों होती है? वह दूसरों के रोल काट देती हैं.. कुनिका ने कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए फंडिंग मिली, लेकिन कंगना ने डायरेक्टर को हायर करने के बाद उनकी भूमिका कम कर दी. कुनिका ने यह भी कहा कि कंगना की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं, फिर भी वह फंडिंग हासिल कर लेती हैं. उन्होंने कहा, .मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्में हिट हों, क्योंकि एक एक्ट्रेस के रूप में वह शानदार हैं..
काम की बात करें तो कंगना को हाल ही में उनकी डायरेक्टेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया. अनुपम खेर, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को समीक्षकों ने सराहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह असफल रही. अब कंगना हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह हॉरर फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में टायलर पोसी और स्कारलेट रोज के साथ नजर आएंगी.