Ranbir Kapoor New Look: बॉलीवुड के चहेते सितारे रणबीर कपूर ने अपने नए क्लीन-शेव लुक और वजन घटाने के शानदार बदलाव से फैंस को हैरान कर दिया है. गुरुवार रात मुंबई में एक कैजुअल आउटिंग के दौरान रणबीर का यह नया अंदाज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने उनकी तुलना ‘वेक अप सिड’ के दिनों से की और कहा, 'वह 20 साल के लग रहे हैं!' वायरल वीडियो में रणबीर लाल टी-शर्ट, जींस और नीली टोपी में नजर आए. पैप्स के साथ उनकी मजेदार बातचीत ने सबका दिल जीत लिया.
जब फोटोग्राफर्स ने उनसे लो-एंगल शॉट्स लेने की कोशिश की, तो रणबीर ने हंसते हुए कहा, 'लोअर एंगल कभी नहीं, उधर आ!' उनका यह हल्का-फुल्का अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में रणबीर का दुबला-पतला और क्लीन-शेव लुक उनके ‘एनिमल’ के भारी-भरकम और दाढ़ी वाले अवतार से बिल्कुल अलग है. एक फैन ने लिखा, '40 की उम्र में वेक अप सिड का लुक! अविश्वसनीय.'
मुंबई में हल्की बारिश के बावजूद, रणबीर ने पैप्स के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. उन्होंने एक फोटोग्राफर को अपनी टोपी दी और दूसरे के गले में हाथ डालकर पोज दिए. इस दिलकश अंदाज ने सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'रणबीर सच्चे जेंटलमैन हैं.' दूसरे ने कहा, 'वह कॉलेज के लड़के जैसे लग रहे हैं.' रणबीर की सादगी और उनके नए लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
रणबीर ने हाल ही में नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी की, जिसमें वे भगवान राम का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में हैं. सूत्रों के अनुसार, ‘रामायण’ की शूटिंग फरवरी-मार्च 2024 में शुरू हुई थी और यह दिवाली 2025 में रिलीज होगी. रणबीर का यह नया लुक शायद इस फिल्म के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा, वे संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे, जो मार्च 2026 में रिलीज होगी.
‘लव एंड वॉर’ के लिए रणबीर ने पहले मूंछ और सुडौल शरीर वाला लुक रखा था, लेकिन अब उनका नया अवतार इस फिल्म की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है. इसके साथ ही, रणबीर की ‘धूम 4’ और ‘एनिमल पार्क’ की चर्चा भी जोरों पर है. ‘धूम 4’ के लिए आदित्य चोपड़ा ने कहानी पर काम शुरू कर दिया है, और फैंस इसे लेकर उत्साहित हैं.